रांची: झारखंड में कोरोना अब उग्र तेवर दिखाने लगा है. खासकर रांची की स्थिति और खराब होती जा रही है. बहुत तेजी से लोग संक्रमित हो रहे हैं. अस्पतालों की स्थिति बेहद खराब है. कई निजी अस्पतालों में बेड फुल हो चुके हैं.
ये भी पढ़ें- रांची के डेली मार्केट में कोरोना गाइडलाइन का कितना हो रहा है पालन, यहां जानिए
सूचना भवन को किया गया बंद
पंजाब नेशनल बैंक के कांटाटोली स्थित सर्किल ऑफिस में करीब 50 प्रतिशत कर्मी संक्रमित हो चुके हैं. प्रधान टावर स्थित बैंक ऑफ इंडिया के जोनल ऑफिस में भी करीब 50 प्रतिशत कर्मचारी संक्रमित हो गए हैं. रांची के ज्यादातर बैंकों के इक्के-दुक्के कर्मचारी संक्रमित पाए जा चुके हैं. गवर्नर हाउस के बगल में स्थित सूचना भवन के आठ कर्मचारी-पदाधिकारी संक्रमित हो गए हैं. इसकी वजह से सूचना भवन को 7 अप्रैल तक के लिए बंद कर दिया गया है.
संक्रमितों में दिखे ये लक्षण
ईटीवी भारत की टीम ने कई इलाजरत मरीजों से फोन पर बात की. लोगों ने बताया कि उन्हें सबसे पहले बुखार हुआ, लेकिन पारासिटामोल लेने बाद भी बुखार का सिलसिला कई दिनों तक जारी रहा. इस दौरान पूरे शरीर में दर्द की शिकायत रही. ऐसे मरीजों को हाई एंटीबायटिक डोज दिए गए. ऐसे भी कुछ लोगों ने अपना अनुभव साझा किया जो पिछले साल सितंबर माह में संक्रमित हुए थे, लेकिन घर पर ही आइसोलेशन में रहे और ठीक हो गए. इस बार कोरोना का स्ट्रेन काफी एग्रोसिव है. लोगों को अस्पताल की जरूरत पड़ रही है. अगर फौरन मुकम्मल व्यवस्था नहीं की गई तो हालात बदत्तर हो सकते हैं.