रांचीः विद्यार्थियों के लिए एक अच्छी खबर है. कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण जारी किए गए लॉकडाउन के बावजूद सही समय पर परीक्षा परिणाम मिल सकें, इसे लेकर रांची विश्वविद्यालय प्रशासन ने वर्क फ्रॉम होम के तहत शिक्षकों से उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन घर से करवाने का निर्णय लिया है.
पहले चरण में पीजी के कुछ विषयों की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया जा रहा है. रांची विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों के लिए एक राहत भरी खबर है, क्योंकि विश्वविद्यालय प्रशासन ने यह निर्णय लिया है कि उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन वर्क फ्रॉम होम व्यवस्था के तहत घर से ही फिलहाल शिक्षकों से करवाया जाएगा.
गौरतलब है कि लॉकडाउन के पहले चरण से पहले सुचारू तरीके से उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन शुरू किया गया था, लेकिन लॉक डाउन के कारण स्थगित करना पड़ा.
उस दौरान शिक्षकों द्वारा यूनिवर्सिटी प्रशासन के समक्ष यह मांग भी की गई थी कि सही समय पर रिजल्ट देने को लेकर फिलहाल विकल्प के तौर पर वर्क फ्रॉम होम के तहत घर से ही शिक्षकों को उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन करने की अनुमति दी जाए .
यह भी पढ़ेंः लॉकडाउन के परिणाम दिखने शुरू, 325 जिले संक्रमण मुक्त : स्वास्थ्य मंत्रालय
हालांकि उस दौरान विश्वविद्यालय प्रबंधन द्वारा इस मांग को खारिज कर दिया गया था और कहा गया था इससे अनियमितता बढ़ेगी, लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन ने गहन चिंतन करने के बाद और तमाम वैकल्पिक व्यवस्थाओं को देखने के बाद यह निर्णय लिया है कि अब उत्तर पुस्तिकाओं की जांच फिलहाल शिक्षकों द्वारा घर से ही की जाएगी, ताकि सेशन लेट ना हो और समय पर परीक्षार्थियों को रिजल्ट दिया जा सके.
झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय ने घोषित की संभावित एग्जाम की तारीख
इधर झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय ने सेमेस्टर एग्जाम को लेकर संभावित शेड्यूल जारी किया है. 29 मई 2020 को शोध के लिए संभावित तारीख घोषित की गई हैं, तो वहीं 10 जून से 4 जुलाई 2020 तक वायवा- वॉइस की टेंटेटिव तारीख रखी गई है.
जबकि 22 जून से 4 जुलाई 2020 तक सेमेस्टर एग्जामिनेशन कि टेंटेटिव डेट निर्धारित की गई है. 10 जुलाई 2020 को सेमेस्टर परीक्षा परिणाम घोषित करने को लेकर अनुमान है.
प्रस्तावित एडमिशन डेट 13 जुलाई 2020 को रखी गई है. हालांकि विश्वविद्यालय के छात्राओं को निर्देश दिया गया है कि वह विश्वविद्यालय की वेबसाइट का विजिट समय-समय पर करते रहें, ताकि विश्वविद्यालय से जुड़ी तमाम गतिविधियों का अपडेट उन्हें मिल सके.