गोड्डाः जिले के पुलिस कप्तान वाईएस रमेश ने जिले सब्जी मंडी और अन्य संभावित भीड़भाड़ वाले इलाकों का व्यक्तिगत रूप से निरीक्षण किया. जिसमें लोगों को इस बात की सख्त हिदायत दी गयी कि वे किसी भी कीमत पर भीड़ जमा न होने दें.
और पढ़ें- ईटीवी भारत की खबर का असर, हजारीबाग से राजस्थान भेजे जा रहे प्रवासी मजदूर
सामाजिक दूरी बनाए रखने की अपील
गोड्डा शहर के सब्जी मंडी में आम टायर पर ये शिकायत होती है की यहां लोगों की भीड़ जुट जाती है. ऐसे में उन्होंने खुद ही जाकर मंडी का जायजा लिया. जहां उन्होंने लोगों के साथ व्यवसायियों को कहा कि वे दूर-दूर खड़े रहें और सामाजिक दूरी का ख्याल रखें. इसके साथ मीट बाजार में भी दुकानदारों को कहा कि उन्हें किसी भी कीमत पर ये सूचना नहीं मिलनी चाहिए कि कहीं भीड़भाड़ लगी है. अगर ऐसा हुआ तो बाजार बंद कर दिया जाएगा. इस दौरान जिला प्रशासन की ओर प्रशिक्षु आईएएस ऋतुराज भी मौके पर मौजूद थे. उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव का यही एकमात्र उपाय है, इसीलिए हर संभव एक दूसरे से दूरी बनाते हुए हरसंभव घर में रहे.