रांची: दक्षिणी पूर्वी रेलवे के जीएम पीएस मिश्रा गुरुवार को रांची रेल मंडल का निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने राज्य सरकार के मुख्य सचिव डीके तिवारी से भी मुलाकात की और रेल मंडल सहित डिविजन के तमाम रेल मंडलों में चल रहे प्रोजेक्ट के सबंध में विशेष चर्चा की.
बता दें कि केंद्र और राज्य सरकार की ओर से रेलवे के विस्तारीकरण और इन्फ्रास्ट्रक्चर को लेकर कई प्रोजेक्ट संचालित हो रहे हैं, साथ ही दक्षिणी पूर्वी रेलवे के रांची रेल मंडल और अन्य रेल मंडल में भी रेल मंत्रालय की ओर से कई योजनाएं संचालित हो रही है. रांची रेल मंडल को जोनल कार्यालय बनाने को लेकर कवायद तेज हो चुकी है. जोनल कार्यालय की मांग को यहां के सांसदों ने प्रधानमंत्री से भी मांग की है.
ये भी देखें-मुख्यमंत्री की आंखों में धूल झोंक रहा है वन विभाग, अपने हाथों लगे पौधे को देख दंग रह जाएंगे सीएम
वहीं, दक्षिण भारत भ्रमण के लिए आईआरसीटीसी की ओर से 28 जुलाई से कम खर्च में 10 दिनों तक दक्षिण भारत की यात्रा के लिए विशेष ट्रेन संचालित की जा रही है, जिसमें तिरुपति, रामेश्वरम, मदुरई, कन्याकुमारी सहित कई स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा. इस योजना को लेकर भी समीक्षा का दौर जारी है. दक्षिणी पूर्वी रेलवे के विकास के लिए बजट से इस बार 2523. 46 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं. जिसमें रेल दोहरीकरण, पटरी परिवर्तन, रोड सेफ्टी वर्क, रोड ओवर ब्रिज, रोड अंडर ब्रिज और यात्री सुविधा के लिए भी रुपये सैंक्शन किए गए हैं.
14 जुलाई को रांची में होगा रेलवे सम्मान समारोह
रेलवे की ओर से इस बार 14 जुलाई को रेलवे सम्मान समारोह का आयोजन भी रांची में होने जा रहा है. इस समारोह की होस्टिंग रांची रेल मंडल द्वारा किया जा रहा है, जिसमें रेल राज्य मंत्री के अलावे मुख्यमंत्री रघुवर दास और रेलवे के तमाम आला अधिकारी शामिल होंगे. इसको तैयारी को लेकर रांची रेल मंडल पूरी जोर-शोर से जुटी हुई है. इसी कड़ी में गुरुवार को दक्षिणी पूर्वी रेलवे के जीएम पीएस मिश्रा रांची पहुंचे और रांची रेल मंडल के विभिन्न कार्य क्षेत्रों का निरीक्षण किया, साथ ही राज्य सरकार के मुख्य सचिव डीके तिवारी से मुलाकात कर झारखंड में चल रहे रेल परियोजनाओं के संबंध में विशेष रूप से चर्चा भी की.