रांची: सीसीएल बरकासयाल के जीएम प्रशांत कुमार वाजपेई और उसकी पत्नी को रिमांड में 22 जून तक के लिए जेल भेजा गया है. बताया जा रहा है कि दोनों पर रिश्वत लेने का आरोप है.
बता दें कि जीएम प्रशांत कुमार वाजपेई और उसकी पत्नी पीए अर्पणा चौधरी को सीबीआई की विशेष अदालत ने एके मिश्रा की अदालत में पेश किया. अदालत ने उन्हें 22 जून तक के लिए जेल भेज दिया है. वहीं, आरोप के मुताबिक टेंडर मैनेज करने के नाम पर पीए के माध्यम से जीएम प्रशांत वाजपेई 26 हजार रुपये घूस ले रहे थे. दोनों को 26 हजार रुपये रिश्वत लेते सीबीआई की टीम ने गिरफ्तार किया था. उन पर ठेकेदार शंकर सिंह और दिग्विजय सिंह से टेंडर का 2% रिश्वत लेने का आरोप है.
ये भी पढ़ें- धनबादः बीजेपी विधायक ढुल्लू महतो को कोर्ट से झटका, दुष्कर्म मामले में जमानत याचिका खारिज
जानकारी के अनुसार भुरकुंडा स्थित बिरसा प्रोजेक्ट में रखरखाव का 13 लाख रुपये का टेंडर निकाला गया था. उसी में कमीशन के तौर पर रिश्वत लेने का आरोप जीएम प्रशांत वाजपेई और उसकी पत्नी पीए अर्पणा चौधरी पर है. वहीं, जेल जाने से पहले दोनों का रिम्स में कोविड-19 का जांच कराया गया, जिसके बाद दोनों को जेल भेजा गया है.