रांची: पुलिस ने डोरंडा इलाके से अपहृत नाबालिग लड़की को बिहार के कुदरा थाना क्षेत्र से बरामद कर लिया है. मामले में अपहरणकर्ता शाहिद आलम को गिरफ्तार किया है.
दिल्ली ले जाने की फिराक में था शाहिद
पुलिस के अनुसार आरोपी शाहिद नाबालिग को दिल्ली ले जाने की फिराक में था. इसकी जानकारी मिलने के बाद पुलिस की टीम कुदरा थाना पहुंची. वहां की पुलिस के सहयोग से आरोपी को स्टेशन से ही दबोच कर गुरुवार को रांची लायी.
पिता ने दर्ज करवाई थी प्राथमिकी
जानकारी के अनुसार डोरंडा थाना क्षेत्र के रहने वाले एक व्यक्ति की नाबालिग लड़की 22 नवंबर को घर से किसी काम से निकली थी. देर शाम तक जब वह नहीं लौटी तो परिजन परेशान हो गए. उसकी खोजबीन की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पाया. इसके बाद परिजन ने डोरंडा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी, जिसमें बिहार के मनेरशरीफ की रहने वाले शाहिद आलम पर नाबालिग लड़की के अपहरण का आरोप लगाया. इसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी. लोकेशन के आधार पर पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया.
रांची से अपहृत नाबालिग बिहार से बरामद, आरोपी गिरफ्तार - रांची न्यूज
रांची से अपहृत लड़की को पुलिस ने बिहार से बरामद कर लिया है. पुलिस ने अपहरणकर्ता शाहिद आलम को भी गिरफ्तार कर लिया है.
रांची: पुलिस ने डोरंडा इलाके से अपहृत नाबालिग लड़की को बिहार के कुदरा थाना क्षेत्र से बरामद कर लिया है. मामले में अपहरणकर्ता शाहिद आलम को गिरफ्तार किया है.
दिल्ली ले जाने की फिराक में था शाहिद
पुलिस के अनुसार आरोपी शाहिद नाबालिग को दिल्ली ले जाने की फिराक में था. इसकी जानकारी मिलने के बाद पुलिस की टीम कुदरा थाना पहुंची. वहां की पुलिस के सहयोग से आरोपी को स्टेशन से ही दबोच कर गुरुवार को रांची लायी.
पिता ने दर्ज करवाई थी प्राथमिकी
जानकारी के अनुसार डोरंडा थाना क्षेत्र के रहने वाले एक व्यक्ति की नाबालिग लड़की 22 नवंबर को घर से किसी काम से निकली थी. देर शाम तक जब वह नहीं लौटी तो परिजन परेशान हो गए. उसकी खोजबीन की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पाया. इसके बाद परिजन ने डोरंडा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी, जिसमें बिहार के मनेरशरीफ की रहने वाले शाहिद आलम पर नाबालिग लड़की के अपहरण का आरोप लगाया. इसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी. लोकेशन के आधार पर पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया.