रांचीः राजधानी के पुंदाग ओपी क्षेत्र में रहने वाली 22 वर्षीय श्वेता ने आत्महत्या कर ली. परिवार वालों की सूचना पर पुंदाग पुलिस मौके पर पहुची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया.
ये भी पढ़ेंः रांची में मिला युवती का शव, हाथ पर लिखा है आई लव यू पंचानन
कम लंबाई को लेकर परेशान थी श्वेताः पुलिस की पूछताछ में मृतक श्वेता की बहन शिल्पा ने बताया है कि अपनी कम लंबाई को लेकर श्वेता बेहद परेशान रहा करती थी. परिवार वालों ने इसे लेकर श्वेता को कई बार समझाया भी था कि हाइट को लेकर वह ज्यादा परेशान ना हो. लाख समझाने के बाद जो श्वेता के मन में अपनी कम लंबाई को लेकर हीन भावना भर गई थी, वह डिप्रेशन में चली गई थी.
शादी में आ रही थी रुकावटः श्वेता के परिजनों ने पुलिस को यह भी बताया है कि श्वेता की शादी को लेकर माता-पिता कई जगह लड़का देखने के लिए आ जा रहे थे लेकिन हर जगह पर श्वेता के हाइट को लेकर ही शादी की बात टल जा रही थी. तीन जगहों पर तो शादी तय होने के बाद भी कैंसिल हो गई थी, इन सब को लेकर श्वेता लगातार डिप्रेशन में रह रही थी.
देर रात कर ली आत्महत्याः श्वेता अपनी बड़ी बहन शिल्पा के साथ रांची के पुंदाग ओपी क्षेत्र के दशरथ एनक्लेव फ्लैट नंबर 603 में रहा करती थी. जबकि श्वेता के माता पिता बिहार के अरवल में रहते हैं. श्वेता की बहन शिल्पा ने बताया कि गुरुवार की रात वह कुछ काम से बाहर गई हुई थी, देर रात जब वह घर लौटी तो उसने देखा कि श्वेता ने अपने ही कमरे आत्महत्या कर ली है. जिसके बाद उसने पड़ोसियों को सूचना दी, पड़ोसियों के द्वारा ही पुलिस को मामले की जानकारी दी गई. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेजा.