रांची: कोलकाता से इंटरव्यू देने आई एक युवती की लाश होटल में फंदे से लटकी मिली है. युवती की पहचान कीर्ति मंडल के रूप में हुई है और वह कोलकाता की रहने वाली है. रांची में कैटरिंग की नौकरी को लेकर इंटरव्यू देने आई थी. पुलिस हत्या-आत्महत्या में उलझी है. हालांकि, अब तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि युवती ने सुसाइड किया है या किसी ने उसकी हत्या की है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले के बारे में और जानकारी मिल पाएगी.
यह भी पढ़ें: बंगाल चुनाव : टीएमसी उम्मीदवारों की सूची जारी, 50 महिलाओं को मिला टिकट
गुरुवार को ही कोलकाता से रांची पहुंची थी युवती
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि रांची के स्टेशन रोड स्थित होटल जैस्मिन की छत पर एक युवती की लाश फंदे से लटकी मिली थी. पुलिस को तुरंत घटना की जानकारी दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती का शव नीचे उतारा. कीर्ति के कान में ईयरफोन लगा था. कीर्ति गुरुवार को कोलकाता से रांची पहुंची थी. पुलिस का कहना है कि कीर्ति के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है. परिजन रांची के लिए निकल चुके हैं. अब तक मौत की असली वजह सामने नहीं आई है. युवती की फोन डिटेल को भी खंगाला जा रहा है.