ETV Bharat / state

छठ घाटों पर अवैध कब्जा कर लिखे जा रहे नाम, आम लोग कैसे दे पाएंगे अर्घ्य - छठ की तैयारी

रांची में छठ घाटों पर अवैध कब्जा किया जा रहा है. स्थानीय लोग पेंट से जगह घेर कर अपना नाम और मोबाइल नंबर लिख रहे हैं. छठ घाटों को लूट कर बेचे जाने की बात भी कही जा रही है. इसे रोकने के लिए नगर निगम की एनफोर्समेंट टीम निगरानी कर रही है.

डिजाइन इमेज
author img

By

Published : Oct 30, 2019, 9:42 PM IST

Updated : Oct 31, 2019, 12:59 PM IST

रांची: झारखंड सहित देशभर में लोक आस्था के महापर्व छठ की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. एक ओर छठ व्रती नहाय-खाय और खरना की तैयारी कर रही हैं तो दूसरी ओर अर्घ्य के लिए छठ घाटों पर साफ-सफाई की जा रही है. राजधानी में भी छठ गीतों से भक्तिमय माहौल बनता जा रहा है लेकिन इसी बीच तालाबों के किनारे छठ घाट की लूट शुरू हो गई है.

देखें पूरी खबर

स्थानीय लोग छठ घाट पर नाम, फ्लैट नंबर और मोबाइल नंबर लिखकर उसपर कब्जा करने लगे हैं. ऐसा करने वालों की दलील है कि अर्घ्य देने के दौरान उनके परिवार को परेशानी न हो, इसलिए वे घाटों पर अपना स्थान सुरक्षित कर रहे हैं. हालांकि घाटों पर कब्जा करने के बाद उसे बेचे जाने की शिकायत भी मिल रही है.

ये भी पढ़ें- एक क्लिक में जानें छठ महापर्व की क्या है महत्ता, कैसे हुई शुरुआत

छठ घाटों पर कब्जा और लूट का ये सिलसिला दुर्गा पूजा के बाद से ही शुरू हो जाता है. इसे रोकने के लिए नगर निगम ने जुर्माना तय कर रखा है लेकिन पर्याप्त सख्ती नहीं होने की वजह से लोग धड़ल्ले से घाटों पर कब्जा जमा लेते हैं. ईटीवी भारत के सवाल पर स्थानीय वार्ड पार्षद ने कहा कि वे लोगों से अपील करते हैं कि ऐसा कुछ भी न करें, जिससे दूसरे व्रतियों को परेशानी हो.

निगम की टीम कर रही निगरानी

शहर के डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने कहा है कि पिछले साल नगर निगम ने चिन्हित स्थानों पर लिखे गए मोबाइल नंबर और एड्रेस को मिटाया था. इस बार भी निगरानी के लिए एनफोर्समेंट टीम को लगाया गया है और छठ घाट लूट करते पकड़े जाने पर कार्रवाई की जाएगी.

छठ के दौरान शाम और अगली सुबह सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है. एक व्रती को घाट पर इस पूजा में लगभग आधे घंटे का समय लगता है. ऐसे में यदि सभी लोग मिलजुल कर एक दूसरे का सहयोग करें तो छठ की अनुपम छटा देखने को मिलेगी.

रांची: झारखंड सहित देशभर में लोक आस्था के महापर्व छठ की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. एक ओर छठ व्रती नहाय-खाय और खरना की तैयारी कर रही हैं तो दूसरी ओर अर्घ्य के लिए छठ घाटों पर साफ-सफाई की जा रही है. राजधानी में भी छठ गीतों से भक्तिमय माहौल बनता जा रहा है लेकिन इसी बीच तालाबों के किनारे छठ घाट की लूट शुरू हो गई है.

देखें पूरी खबर

स्थानीय लोग छठ घाट पर नाम, फ्लैट नंबर और मोबाइल नंबर लिखकर उसपर कब्जा करने लगे हैं. ऐसा करने वालों की दलील है कि अर्घ्य देने के दौरान उनके परिवार को परेशानी न हो, इसलिए वे घाटों पर अपना स्थान सुरक्षित कर रहे हैं. हालांकि घाटों पर कब्जा करने के बाद उसे बेचे जाने की शिकायत भी मिल रही है.

ये भी पढ़ें- एक क्लिक में जानें छठ महापर्व की क्या है महत्ता, कैसे हुई शुरुआत

छठ घाटों पर कब्जा और लूट का ये सिलसिला दुर्गा पूजा के बाद से ही शुरू हो जाता है. इसे रोकने के लिए नगर निगम ने जुर्माना तय कर रखा है लेकिन पर्याप्त सख्ती नहीं होने की वजह से लोग धड़ल्ले से घाटों पर कब्जा जमा लेते हैं. ईटीवी भारत के सवाल पर स्थानीय वार्ड पार्षद ने कहा कि वे लोगों से अपील करते हैं कि ऐसा कुछ भी न करें, जिससे दूसरे व्रतियों को परेशानी हो.

निगम की टीम कर रही निगरानी

शहर के डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने कहा है कि पिछले साल नगर निगम ने चिन्हित स्थानों पर लिखे गए मोबाइल नंबर और एड्रेस को मिटाया था. इस बार भी निगरानी के लिए एनफोर्समेंट टीम को लगाया गया है और छठ घाट लूट करते पकड़े जाने पर कार्रवाई की जाएगी.

छठ के दौरान शाम और अगली सुबह सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है. एक व्रती को घाट पर इस पूजा में लगभग आधे घंटे का समय लगता है. ऐसे में यदि सभी लोग मिलजुल कर एक दूसरे का सहयोग करें तो छठ की अनुपम छटा देखने को मिलेगी.

Intro:रांची. छठ घाट लूट करते हुए पकड़े जाने पर निगम की ओर से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।इसको लेकर शहर के डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने कहा है कि पिछले वर्ष भी छठ घाट के रिजर्वेशन की कोशिश की गई थी।जिसके बाद निगम ने कार्रवाई करते हुए चिन्हित स्थानों में लिखे गए मोबाइल नंबर समेत एड्रेस को मिटाया था।Body:उन्होंने कहा कि इस पर निगरानी के लिए एनफोर्समेंट टीम को लगाया गया है और अगर छठ घाट लूट करते पकड़े जाएंगे तो इस पर कार्यवाही की जाएगी।Conclusion:
Last Updated : Oct 31, 2019, 12:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.