रांची: कुख्यात गैंगस्टर अमन साव ने पुलिस रिमांड पर बेहद सनसनीखेज खुलासे किए हैं. अमन ने अपने बयान में पुलिस को यह बताया है कि रांची में रहने वाले भाजपा नेता रमेश सिंह और लीलेश्वर महतो उसके सहयोगी हैं. अमन ने अपने बयान में यह भी बताया है कि रमेश सिंह के कहने पर ही बिल्डर अभय सिंह के कार्यालय में सुजीत सिन्हा ने फायरिंग करवाई थी.
रमेश सिंह भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य भी हैं वही लालेश्वर महतो रांची जिला ग्रामीण के कोषाध्यक्ष हैं.
ये भी पढ़ें: अमन साव गिरोह के 8 अपराधियों के खिलाफ सीसीए का प्रस्ताव, कोयला क्षेत्र में रंगदारी रोकेगी एटीएस
अमन ने क्या बताया रमेश और लीलेश्वर को लेकर: अमन ने लातेहार के बालूमाथ पुलिस को दिए अपने बयान में बताया है कि रांची के रातू रोड के रहने वाले भाजपा नेता रमेश सिंह बिल्डर का काम करते हैं. रमेश सिंह यह कहने पर ही उनके पार्टनर स्वर्गीय अभय सिंह के दफ्तर पर सुजीत सिन्हा ने अपने गुर्गों से फायरिंग करवाई थी. कोविड संक्रमण के दौरान बिल्डर अभय सिंह की मौत हो गई थी. अमन ने अपने बयान में बताया है कि रमेश सिंह का अपने पार्टनर से किसी बात को लेकर अनबन हो गई थी. जिसके बाद रमेश सिंह ने सुजीत सिन्हा के जरिए अभय सिंह को धमकी दिलवाई थी.
गौरतलब है कि अमन साव और सुजीत सिन्हा दोनों पूर्व में एक ही गिरोह में थे, बाद में दोनों अलग-अलग हो गए. अमन ने तो यह भी बताया है कि सुजीत सिन्हा के कहने पर ही अभय सिंह के दफ्तर पर फायरिंग की गई थी. वहीं, दूसरे भाजपा नेता लालेश्वर महतो को तो अमन साव ने अपना पार्टनर ही बताया है, अमन के अनुसार रांची के राय खलारी के रहने वाले भाजपा नेता लीलेश्वर महतो उसके बिजनेस पार्टनर है. लीलेश्वर के जरिये ही वह अपने पैसों का निवेश करता है. आपको बता दे कि लीलेश्वर भाजपा नेता के साथ साथ बड़ा कोयला कारोबारी है. बॉडीगार्ड लेकर उसका भुगतान नही करने को लेकर भी लालेश्वर काफी चर्चित हुए थे.
हवाला कारोबार, रेस्टुरेंट और जमीन में लगाए अमन ने पैसे: अमन ने हवाला कारोबार को लेकर भी बेहद चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. अमन के अनुसार बंगाल के बाली डांस करने वाला मनीष जैन हवाला के पैसे का काम करता है. इसके अलावा रांची के अपर बाजार का मनीष शर्मा भी हवाला का कारोबार करता है. अमन के अनुसार रांची के फोर्क एंड कॉर्क रेस्टुरेंट में भी सुजीत सिन्हा का पैसा लगा हुआ है. इसके अलावा काठमांडू के रॉयल एंपायर बुटीक होटल में भी सुजीत सिन्हा की पार्टनरशिप है.
दो दिन पहले लाया गया था रिमांड पर: रंगदारी के एक मामले में पूछताछ करने के लिए अमन साव को लातेहार के बालूमाथ पुलिस ने दो दिन पूर्व पुलिस रिमांड पर लिया था. रिमांड पर रहते हुए ही अमन ने ये सभी खुलासे किए हैं.
भाजपा नेताओं का इंकार: वहीं दूसरी तरफ भाजपा नेता रमेश जी और लीलेश्वर महतो ने अमन साव या सुजीत सिन्हा ने किसी भी तरह के सम्बंध होने से साफ इंकार किया है.