ETV Bharat / state

मंडर को अनुमंडल बनाने का आया प्रस्ताव, गंगोत्री कुजूर ने कहा- बेड़ो को भी अनुमंडल बनाने के लिए हूं तत्पर

मांडर विधानसभा को अनुमंडल बनाने को लेकर पूर्व विधायक गंगोत्री कुजूर ने कहा है कि मांडल और बेड़ो को अनुमंडल बनाने की मांग विधानसभा में की गई थी, लेकिन सिर्फ मांडर को हो अनुमंडल बनाने का प्रस्ताव आया है. गंगोत्री कुजूर ने बेडो को भी अनुमंडल बनाने की मांग की है.

Gangotri Kujur demanded to make Bedo subdivision in ranchi
गंगोत्री कुजूर ने बेड़ो को अनुमंडल बनाने की मांग की
author img

By

Published : Feb 10, 2020, 10:26 AM IST

रांची: बीजेपी कार्यालय बेड़ो में पूर्व विधायक गंगोत्री कुजूर ने प्रेस वार्ता की, जिसमें उन्होंने में मांडर विधानसभा क्षेत्र को अनुमंडल बनने की अटकलों को लेकर बाचचीत की.

जानकारी देती पूर्व विधायक

गंगोत्री कुजूर ने कहा कि अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने मांडर की भौगोलिक दृष्टिकोण को देखते हुए मांडर और बेड़ो दोनों जगहों पर अनुमंडल बनाने की मांग की थी. उन्होंने बताया कि मांडर अनुमंडल के लिए मांडर, चान्हो और बुढ़मू प्रखंड को मिलाकर अनुमंडल बनाने की मांग विधानसभा में तारांकित प्रश्न के माध्यम से की गई थी.

इसे भी पढ़ें:- वर्तमान सरकार की कार्यप्रणाली को लेकर स्टेट BJP की बैठक, पार्टी के एजेंडे और आगे की रणनीति पर चर्चा

वहीं उन्होंने बेड़ो अनुमंडल के लिए बेड़ो, लापुंग और इटकी प्रखंड को मिलाकर बेड़ो को अनुमंडल बनाने की मांग विधानसभा मे उठाया था. उनका कहना है कि मांडर को अनुमंडल बनाने का प्रस्ताव आया है और बेड़ो को छोड़ दिया गया है.

पूर्व विधायक ने कहा कि बेड़ो को अनुमंडल बनाने के लिए हमेशा से तत्पर रहेंगे, बेड़ो को अनुमंडल बनाए जाने की मांग के लिए प्रस्तावित बेड़ो अनुमंड़ल क्षेत्र के आम जन के साथ हूं

रांची: बीजेपी कार्यालय बेड़ो में पूर्व विधायक गंगोत्री कुजूर ने प्रेस वार्ता की, जिसमें उन्होंने में मांडर विधानसभा क्षेत्र को अनुमंडल बनने की अटकलों को लेकर बाचचीत की.

जानकारी देती पूर्व विधायक

गंगोत्री कुजूर ने कहा कि अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने मांडर की भौगोलिक दृष्टिकोण को देखते हुए मांडर और बेड़ो दोनों जगहों पर अनुमंडल बनाने की मांग की थी. उन्होंने बताया कि मांडर अनुमंडल के लिए मांडर, चान्हो और बुढ़मू प्रखंड को मिलाकर अनुमंडल बनाने की मांग विधानसभा में तारांकित प्रश्न के माध्यम से की गई थी.

इसे भी पढ़ें:- वर्तमान सरकार की कार्यप्रणाली को लेकर स्टेट BJP की बैठक, पार्टी के एजेंडे और आगे की रणनीति पर चर्चा

वहीं उन्होंने बेड़ो अनुमंडल के लिए बेड़ो, लापुंग और इटकी प्रखंड को मिलाकर बेड़ो को अनुमंडल बनाने की मांग विधानसभा मे उठाया था. उनका कहना है कि मांडर को अनुमंडल बनाने का प्रस्ताव आया है और बेड़ो को छोड़ दिया गया है.

पूर्व विधायक ने कहा कि बेड़ो को अनुमंडल बनाने के लिए हमेशा से तत्पर रहेंगे, बेड़ो को अनुमंडल बनाए जाने की मांग के लिए प्रस्तावित बेड़ो अनुमंड़ल क्षेत्र के आम जन के साथ हूं

Intro:भाजपा कार्यालय बेड़ो में पूर्व विधायक गंगोत्री कुजूर ने प्रेस वार्ता में पत्रकारो बताया कि मांड़र विधानसभा क्षेत्र के मांडर को अनुमंडल बनने की अटकलों के बीच कहा कि मैंने अपने विधानसभा के कार्यकाल के दौरान मांङर विधानसभा क्षेत्र की भौगोलिक दृष्टिकोण को देखते हुए मांडर और बेड़ो दोनो को दो अलग-अलग अनुमंडल बनाने की मांग विधानसभा में तारांकित प्रश्न के माध्यम से मैंने रखी थी।
मांडर अनुमंडल के लिये मैने मांडर ,चान्हो एवं बुढ़मू प्रखंड को मिलाकर अनुमंडल बनाने कि मांग रखी थी।
वही बेड़ो अनुमंडल के लिये बेड़ो,लापुंग व इटकी प्रखंड को मिलाकर बेड़ो को अनुमंडल बनाने की मांग विधानसभा मे उठायी थी।
लेकिन मांडर को अनुमंडल बनाने की प्रस्ताव आयी है,और बेड़ो को छोड़ दिया गया है।
मैं बेड़ो को अनुमंडल बनाने के लिए हमेशा से तत्पर रही हूं, मैं बेड़ो को अनुमंडल बनाये जाने की मांग के लिये प्रस्तावित बेड़ो अनुमंड़ल क्षेत्र के आम जन के साथ हुँ।
मौके पर पुर्व विधायक गंगोत्री कुजूर के साथ राँची जिला ग्रामीण प्रभारी विनय सिंह व जिपस अनिल महतो, नीरज कुजूर, राजीव रंजन अधिकारी, आनन्द साहू, सुदर्शन महतो,बसंती देवी, हरिचरण महतो,आलोक खन्ना, धनंजय सिंह,अभय लाल खन्ना,धनञ्जय महतो, गणेश महथा, किरण देवी, कमलेश महतो व विजेंदर उराँव साथ में थे
बाईट-पुर्व विचायक गंगोत्री कुजूर।Body:NoConclusion:No
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.