ETV Bharat / state

रांची: 'गंगा उत्सव 2020' का शुभारंभ, रुक्का डैम के किनारे की गई साफ-सफाई और पौधारोपण - रांची में रुक्का डैम के किनारे साफ-सफाई और पौधारोपण

रांची के रुक्का डैम के किनारे साफ-सफाई और पौधारोपण किया गया. जहां जिला प्रशासन ने 'गंगा उत्सव 2020' कार्यक्रम का शुभारंभ भी किया. वहीं इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने गंगा स्वच्छता की शपथ भी ली.

ganga utsav 2020
गंगा उत्सव 2020 का शुभारंभ
author img

By

Published : Nov 2, 2020, 12:54 PM IST

रांची: ओरमांझी प्रखंड के रुक्का डैम के किनारे से गंगा उत्सव 2020 कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. सूडा निदेशक अमित कुमार, उपायुक्त छवि रंजन, उप विकास आयुक्त अनन्य मित्तल, एसडीएम समीरा एस सहित उपस्थित सभी पदाधिकारियों और कर्मियों ने श्रमदान कर डैम के किनारे पर फैले कचरे की साफ-सफाई करते हुए गंगा उत्सव का शुभारंभ किया. स्वच्छता अभियान के बाद निदेशक सूडा, उपायुक्त सहित सभी पदाधिकारियों ने पौधारोपण कर क्लीन एंड ग्रीन का संदेश दिया.

ganga utsav 2020
रुक्का डैम के किनारे साफ-सफाई
नमामि गंगे मिशनरुक्का डैम में नमामि गंगे मिशन के तहत आयोजित हो रहे गंगा उत्सव कार्यक्रम 2020 का शुभारंभ किया गया. इस दौरान निदेशक सूडा और उपायुक्त की अगुवाई में जिला और प्रखंड स्तर के पदाधिकारियों और कर्मियों की तरफ से श्रमदान कर डैम के आस-पास की साफ-सफाई की गई. साथ ही सभी पदाधिकारियों की तरफ से पौधारोपण किया गया.
ganga utsav 2020
रुक्का डैम के किनारे पौधारोपण
सभी को होना होगा जागरूक इस कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त छवि रंजन ने कहा कि डैम या जलश्रोतों की साफ-सफाई के लिए हम सभी को खुद को जागरूक रखना होगा. गंगा उत्सव जैसे कार्यक्रम आम जनमानस के बीच जागरुकता फैलाने के लिए आयोजित किए जाते हैं और हमें अपने अलावा दूसरों को भी इस संबंध में जागरुक करना चहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि अभी जो भी लोग यहां उपस्थित हैं. वो सभी श्रमदान के दौरान यह याद रखें कि अभी यहां से जाने से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि यहां किसी भी तरह का प्लास्टिक कचरा कम से कम नहीं दिखना चाहिए.इसे भी पढ़ें-लापरवाही: रिम्स के बॉयज हॉस्टल में शॉर्ट-सर्किट से लगी आग, बाल-बाल बचे MBBS के छात्र


डस्टबिन बैग का करें इस्तेमाल
रांची वासियों से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि जो भी लोग डैम के आस-पास या किनारों पर पिकनिक मनाने के लिए आते हैं. कृपया अपने साथ डस्टबिन बैग अवश्य लाएं और सभी कचरा जमा कर अपने साथ ले जाएं. डैम के किनारे जहां-तहां कचरा नहीं फेंकें. इससे न सिर्फ हमारे जलश्रोत साफ रहेंगे. बल्कि देशभर में यह संदेश जाएगा कि रांची के लोग स्वच्छता के प्रति जागरुक हैं और अपने शहर को स्वच्छ रखते हैं. वहीं कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी लोगों ने गंगा स्वच्छता की शपथ ली. साथ ही कभी भी जलश्रोत के किनारे कचरा नहीं फैलाने और साल में 100 घंटे अपने आस पास के जलश्रोतों की सफाई के लिए श्रमदान करने की शपथ ली.

रांची: ओरमांझी प्रखंड के रुक्का डैम के किनारे से गंगा उत्सव 2020 कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. सूडा निदेशक अमित कुमार, उपायुक्त छवि रंजन, उप विकास आयुक्त अनन्य मित्तल, एसडीएम समीरा एस सहित उपस्थित सभी पदाधिकारियों और कर्मियों ने श्रमदान कर डैम के किनारे पर फैले कचरे की साफ-सफाई करते हुए गंगा उत्सव का शुभारंभ किया. स्वच्छता अभियान के बाद निदेशक सूडा, उपायुक्त सहित सभी पदाधिकारियों ने पौधारोपण कर क्लीन एंड ग्रीन का संदेश दिया.

ganga utsav 2020
रुक्का डैम के किनारे साफ-सफाई
नमामि गंगे मिशनरुक्का डैम में नमामि गंगे मिशन के तहत आयोजित हो रहे गंगा उत्सव कार्यक्रम 2020 का शुभारंभ किया गया. इस दौरान निदेशक सूडा और उपायुक्त की अगुवाई में जिला और प्रखंड स्तर के पदाधिकारियों और कर्मियों की तरफ से श्रमदान कर डैम के आस-पास की साफ-सफाई की गई. साथ ही सभी पदाधिकारियों की तरफ से पौधारोपण किया गया.
ganga utsav 2020
रुक्का डैम के किनारे पौधारोपण
सभी को होना होगा जागरूक इस कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त छवि रंजन ने कहा कि डैम या जलश्रोतों की साफ-सफाई के लिए हम सभी को खुद को जागरूक रखना होगा. गंगा उत्सव जैसे कार्यक्रम आम जनमानस के बीच जागरुकता फैलाने के लिए आयोजित किए जाते हैं और हमें अपने अलावा दूसरों को भी इस संबंध में जागरुक करना चहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि अभी जो भी लोग यहां उपस्थित हैं. वो सभी श्रमदान के दौरान यह याद रखें कि अभी यहां से जाने से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि यहां किसी भी तरह का प्लास्टिक कचरा कम से कम नहीं दिखना चाहिए.इसे भी पढ़ें-लापरवाही: रिम्स के बॉयज हॉस्टल में शॉर्ट-सर्किट से लगी आग, बाल-बाल बचे MBBS के छात्र


डस्टबिन बैग का करें इस्तेमाल
रांची वासियों से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि जो भी लोग डैम के आस-पास या किनारों पर पिकनिक मनाने के लिए आते हैं. कृपया अपने साथ डस्टबिन बैग अवश्य लाएं और सभी कचरा जमा कर अपने साथ ले जाएं. डैम के किनारे जहां-तहां कचरा नहीं फेंकें. इससे न सिर्फ हमारे जलश्रोत साफ रहेंगे. बल्कि देशभर में यह संदेश जाएगा कि रांची के लोग स्वच्छता के प्रति जागरुक हैं और अपने शहर को स्वच्छ रखते हैं. वहीं कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी लोगों ने गंगा स्वच्छता की शपथ ली. साथ ही कभी भी जलश्रोत के किनारे कचरा नहीं फैलाने और साल में 100 घंटे अपने आस पास के जलश्रोतों की सफाई के लिए श्रमदान करने की शपथ ली.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.