रांची: राजधानी के सुखदेवनगर थाना क्षेत्र में एक नाबालिग के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है. इस वारदात को एक नाबालिग सहित तीन बदमाशों ने मिलकर अंजाम दिया है.
इस मामले में पुलिस ने एक नाबालिग आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि डबलू मुंडा और पतरा फरार है. दोनों की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है. मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात नाबालिग अपने घर के बाहर शौच के लिए निकली थी, तभी मोहल्ले के ही तीन आरोपियों ने नाबालिग को पकड़ लिया और जबरन कांके डैम साइड ले गए, जहां तीनों ने मिलकर दुष्कर्म किया.
ये भी पढ़ें- CM हेमंत ने प्रवासियों को वापस लाने के फैसले पर प्रधानमंत्री को दिया धन्यवाद, फैसले का किया स्वागत
बता दें कि पीड़िता वहां से किसी तरह लौटी और पूरी घटना की जानकारी परिजनों को दी, जिसके बाद परिजन बुधवार की सुबह सुखदेवनगर थाना पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने एक आरोपित को दबोच लिया और मामले में तीन बदमाशों के खिलाफ दुष्कर्म औऱ पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया है.