रांचीः मंगलवार की देर रात रांची में एक नाबालिग के साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया गया है. नाबालिग अपने परिजनों से झगड़ा कर घर से निकल गई थी. इसी दौरान मंगलवार की रात करीब 11.30 बजे रांची के कांटा टोली चौक के पास दो युवकों ने नाबालिग को अपनी हवस का शिकार बना डाला. हालांकि नाबालिग से दुष्कर्म करने वाले दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़ेंः Gang Rape and Video Viral Case: बोकारो कोर्ट का फैसला, दो को हुई 25-25 साल की जेल
क्या है पूरा मामलाः जानकारी के अनुसार अनगड़ा की रहने वाली नाबालिग अपने घरवालों से झगड़ा कर रात में ही घर से निकल कर अपनी बहन के घर जाने के लिए निकल गई. लोवर बाजार थाना क्षेत्र के कांटा टोली चौक के पास वह रास्ता भूल गई. उसके पास उसकी बड़ी बहन का फोन नंबर था, इस दौरान उसने कई लोगों से मोबाइल से फोन कर अपनी बहन से बात करवाने को कहा, नाबालिग को अकेला घूमता देख भोलू कुमार राम नाम का एक युवक उसके पास पहुंचा और उसे उसकी बहन से बात करवाने के नाम पर कांटा टोली चौक स्थित मंगल टावर के पास ले गया. जिस स्थान पर नाबालिग को ले जाया गया वहां पहले से मनीष तिर्की नाम का एक युवक भी मौजूद था. उसी स्थान पर दोनों युवकों ने नाबालिग के साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया. गैंगरेप की वारदात को अंजाम देने के बाद, उसी हाल में ही नाबालिग को वहीं पर छोड़ दोनों फरार हो गए.
होश आने पर पुलिस को मिली नबालिगः दरिंदों के द्वारा गैंगरेप की शिकार हुई मासूम दर्द से कराहते हुए जब मुख्य सड़क पर आई तब कुछ लोगों ने उसे रोते हुए बदहवास देखा. स्थानीय लोगों को जब यह मालूम चला कि उसके साथ दुष्कर्म किया गया है तो तुरंत मामले की जानकारी लोअर बाजार थाना प्रभारी संजय कुमार को दी गई. गैंगरेप की शिकार नाबालिग दर्द से कराह रही थी जिसे आनन फानन में इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया.
पहला आरोपी दो घंटे में धरायाः मामले की जानकारी जैसे ही रांची के सीनियर एसपी किशोर कौशल को हुई, उन्होंने तुरंत आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए स्पेशल टीम का गठन किया. टीम में शामिल पुलिसकर्मियों ने मंगलवार की रात करीब 2 बजे एक आरोपी भोलू राम को धर दबोचा, वहीं दूसरे आरोपी मनीष तिर्की को बुधवार की शाम रांची के तमाड़ से गिरफ्तार किया गया है.
पोक्सो एक्ट के तहत दर्ज हुआ मामलाः मामले में नबालिग के बयान पर धारा 376( डी)/34 /4/6 पोक्सो एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. रांची के एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि इस मामले में स्पीडी ट्रायल चलाकर आरोपियों को सजा दिलाई जाएगी.