रांचीः T20 वर्ल्ड कप के पहले मैच में विराट कोहली और हार्दिक पांड्या की जोड़ी ने न सिर्फ पाकिस्तान से उस मैच को छीन लिया जो जीत की कल्पना से परे जा चुकी थी बल्कि रांची के सट्टेबाजों की कमर तोड़ दी.
ईटीवी भारत को विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक भारत और पाकिस्तान के बीच मैच के दौरान सट्टेबाजों को करीब 15 करोड़ का चूना लगा है. पाकिस्तान की तरफ से मिले 160 रन के टारगेट को चेज करने उतरी भारतीय टीम को तीन शुरुआती झटके ने सट्टेबाजी के बाजार की बोली बढ़ा दी. सट्टाबाजों को कतई विश्वास नहीं था कि विराट कोहली और हार्दिक पंड्या हाथ से निकल चुके मैच को भारत की झोली में डाल देंगे. अंतिम 2 ओवर में 30 रन के लक्ष्य को पूरा करना असंभव सा दिख रहा था क्योंकि पाकिस्तान के पास कई धाकड़ गेंदबाज थे. पाकिस्तान की जीत लगभग तय मानी जा रही थी, इसलिए सटोरिए भारत के दावे पर रेट बढ़ाते जा रहे थे. दूसरी तरफ दीपावली के उत्साह में भारत की तरफ से दांव लगाने वालों की संख्या बढ़ती चली गई. मैच के अंतिम गेंद में आर. अश्विन के विजयी शॉट के साथ ही सट्टेबाजों की कमर टूट गई.
जुआ खेलने का बदला ट्रेंडः दीपावली खुशियों का त्योहार है. रावण वध के बाद मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के लौटने पर अयोध्या वासियों ने दीया जला कर उनका स्वागत किया था तब से दिवाली मनाई जा रही है. लेकिन समय के साथ दीपावली के दिन जुआ खेलने का ट्रेंड भी चल पड़ा है. इससे पुलिस भी वाकिफ है, हर थाना की पुलिस दीपावली के वक्त जुआरियों पर विशेष नजर रखती है. जुआ खेलते बड़ी संख्या में लोग पकड़े भी जाते हैं लेकिन अब जुआरियों ने पुलिस से बचने का एक नया तरीका निकाल लिया है. रांची में पुलिस से बचने के लिए बिना पैसा दिखाए जुआ खेले जा रहे हैं. जुआ खेलते समय बोर्ड और चाल के पैसे तय होते हैं जिसकी कागज पर नोटिंग होती है. फिर जीतने वाले को ऑनलाइन माध्यम से पैसा ट्रांसफर कर दिया जाता है. पुलिस अब ऐसे गिरोह की तलाश में लगी हुई है.