ETV Bharat / state

रांची में पैर फिसलने से नाले में बहा फल व्यवसायी, नहीं लगा पता

रांची के पंडरा थाना क्षेत्र के पंचशील नगर से शाहदेव नगर की ओर बहने वाले नाले में एक शख्स बह गया. नाला खुले रहने से अक्सर हादसे होने से लोगों में आक्रोश है.

Fruit businessman wash away in drain in Ranchi due to slipping of feet
रांची में पैर फिसलने से नाले में बहा फल व्यवसायी
author img

By

Published : Sep 16, 2021, 8:17 AM IST

Updated : Sep 16, 2021, 9:45 AM IST

रांची: पंडरा थाना क्षेत्र के पंचशील नगर से शाहदेव नगर की ओर बहने वाले नाले में एक शख्स बह गया. बुजुर्ग फल का व्यवसाय करता था. वह घूम-घूमकर फल (फेरी लगाता था) बेचता था. शख्स की पहचान अजय प्रसाद अग्रवाल के रूप में की गई है. नाले में शख्स के बहने के बाद पंडरा थाना पुलिस को सूचना दी गई. आसपास के लोग लापता शख्स की तलाश कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें-रांचीः नाले में बहे व्यक्ति मामले में कांग्रेस का नगर निगम पर हमला, कहा-अधिकारियों पर दर्ज हो FIR

एक प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार बुधवार रात एक शख्स कहीं से आ रहा था. इस दौरान उसका पैर फिसल गया और वह पंचशील नगर से शाहदेव नगर की ओर बहने वाले नाले में गिर गया. उसको नाले में गिरते देख पास में बैठे चार-पांच लोगों ने शोर मचाया और नाले में बह रहे बुजुर्ग को बचाने की कोशिश की लेकिन कामयाब नहीं हुए. नाले में तेज बहाव होने के कारण फल विक्रेता बह गए. फल विक्रेता की उम्र करीब 55 वर्ष बताई जा रही है.

देखें पूरी खबर

मौके पर लगी भीड़

एक शख्स के नाले में बहने की खबर पर मौके पर भीड़ लग गई. आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी और नाले में काफी दूर तक फल व्यवसायी की तलाश की लेकिन कामयाबी नहीं मिली. सूचना पर पहुंची पुलिस ने भी मौका मुआयना किया. फिलहाल फल विक्रेता की तलाश के लिए एनडीआरएफ की टीम का इंतजार किया जा रहा है.

Fruit businessman wash away in drain in Ranchi due to slipping of feet
अजय प्रसाद अग्रवाल

राजधानी में खतरनाक खुले नाले

राजधानी रांची में तमाम नाले ढंके (open drain in ranchi) नहीं है. पंचशील नगर से शाहदेव नगर की ओर बहने वाला नाला इसका उदाहरण है. इससे यहां हादसे का खतरा मंडराता रहता है. अगर नाला ढंका होता तो फिसलने के बाद भी फल विक्रेता नाले में नहीं बहता. वैसे किसी शख्स के रांची के नाले में बहने का पहला मामला नहीं है.

Fruit businessman wash away in drain in Ranchi due to slipping of feet
रांची में पैर फिसलने से नाले में बहा फल व्यवसायी

दो साल पहले रांची में एक बच्ची बह गई थी, उसके बाद सितंबर 2020 में खोरहा टोली में हजारीबाग के उमेश राणा नाले में बह गए थे. इस पर राजनीति भी हुई. कांग्रेस ने नगर निगम पर निशाना भी साधा था. लेकिन कोई भी लाभ नहीं हुआ. नाले अब भी ढंके नहीं गए.

रांची: पंडरा थाना क्षेत्र के पंचशील नगर से शाहदेव नगर की ओर बहने वाले नाले में एक शख्स बह गया. बुजुर्ग फल का व्यवसाय करता था. वह घूम-घूमकर फल (फेरी लगाता था) बेचता था. शख्स की पहचान अजय प्रसाद अग्रवाल के रूप में की गई है. नाले में शख्स के बहने के बाद पंडरा थाना पुलिस को सूचना दी गई. आसपास के लोग लापता शख्स की तलाश कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें-रांचीः नाले में बहे व्यक्ति मामले में कांग्रेस का नगर निगम पर हमला, कहा-अधिकारियों पर दर्ज हो FIR

एक प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार बुधवार रात एक शख्स कहीं से आ रहा था. इस दौरान उसका पैर फिसल गया और वह पंचशील नगर से शाहदेव नगर की ओर बहने वाले नाले में गिर गया. उसको नाले में गिरते देख पास में बैठे चार-पांच लोगों ने शोर मचाया और नाले में बह रहे बुजुर्ग को बचाने की कोशिश की लेकिन कामयाब नहीं हुए. नाले में तेज बहाव होने के कारण फल विक्रेता बह गए. फल विक्रेता की उम्र करीब 55 वर्ष बताई जा रही है.

देखें पूरी खबर

मौके पर लगी भीड़

एक शख्स के नाले में बहने की खबर पर मौके पर भीड़ लग गई. आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी और नाले में काफी दूर तक फल व्यवसायी की तलाश की लेकिन कामयाबी नहीं मिली. सूचना पर पहुंची पुलिस ने भी मौका मुआयना किया. फिलहाल फल विक्रेता की तलाश के लिए एनडीआरएफ की टीम का इंतजार किया जा रहा है.

Fruit businessman wash away in drain in Ranchi due to slipping of feet
अजय प्रसाद अग्रवाल

राजधानी में खतरनाक खुले नाले

राजधानी रांची में तमाम नाले ढंके (open drain in ranchi) नहीं है. पंचशील नगर से शाहदेव नगर की ओर बहने वाला नाला इसका उदाहरण है. इससे यहां हादसे का खतरा मंडराता रहता है. अगर नाला ढंका होता तो फिसलने के बाद भी फल विक्रेता नाले में नहीं बहता. वैसे किसी शख्स के रांची के नाले में बहने का पहला मामला नहीं है.

Fruit businessman wash away in drain in Ranchi due to slipping of feet
रांची में पैर फिसलने से नाले में बहा फल व्यवसायी

दो साल पहले रांची में एक बच्ची बह गई थी, उसके बाद सितंबर 2020 में खोरहा टोली में हजारीबाग के उमेश राणा नाले में बह गए थे. इस पर राजनीति भी हुई. कांग्रेस ने नगर निगम पर निशाना भी साधा था. लेकिन कोई भी लाभ नहीं हुआ. नाले अब भी ढंके नहीं गए.

Last Updated : Sep 16, 2021, 9:45 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.