रांचीः राजधानी के चुटिया थाना क्षेत्र के मुचकुंद टोली में रहने वाली बुजुर्ग महिला रीता देवी से पूजा पाठ का झांसा देकर दो ठगों ने सोने की बाली ठग ली. इस वारदात को ठगों ने उस समय अंजाम दिया, जब महिला सुबह टहलने के लिए निकली थी. इस संबंध में महिला ने चुटिया थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
ये भी पढ़ेंः Crime News Ranchi: रांची में बुजुर्ग महिला से छिनतई, सोने की चेन छीनकर बाइक सवार अपराधी फरार
महिला के पति झारखंड पुलिस में थे. महिला ने पुलिस को बताया कि छह अगस्त की सुबह वह मॉर्निंग वाक के लिए निकली थी. सुबह साढ़े सात बजे मुकचूंद टोली में उन्हें दो व्यक्ति मिले. उन्हें रोका और कहा कि पूजा पाठ करने से उनकी घरेलु समस्या दूर हो जाएगी. बुजुर्ग महिला दोनों ठग की बातों में आ गई. फिर पूजा कराने के नाम पर दोनों ने उन्हें कहा कि अपनी कान की बाली खोल कर रख लें. कान की बाल खोल कर रखा, लेकिन दोनों ने उनको चमका देकर बाली ले ली और फिर दो बाइक पर अलग अलग सवार होकर फरार हो गए. घटना उस इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है. दर्ज प्राथमिकी के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
वही दूसरी ओर धक्का मारने का विरोध करने पर ऑटो चालक ने बाइक सवार को पीट दिया. सदर थाना क्षेत्र के सैनिक कॉलोनी निवासी राजेश कुमार राय के साथ ऑटो चालक ने मारपीट कर उनके पॉकेट से पांच हजार रुपए निकाल लिए. इस संबंध में राजेश ने ऑटो नंबर बीआर03एसी 4453 के चालक के खिलाफ सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
राजेश ने पुलिस को बताया कि मंगलवार की शाम वह बाइक से अपने घर लौट रहा था. गुमला पेट्रोल पंप के पास जाम होने की वजह से वह बाइक पर ही बैठा था. इसी दौरान पीछे से ऑटो चालक ने धक्का मार दिया. विरोध करने पर चालक ने पत्थर से उनके चेहरे पर मार दिया. जिससे वह जख्मी हो गया. इसी क्रम में चालक ने उनके पॉकेट से पैसा भी निकाल लिया. दर्ज प्राथमिकी के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.