ETV Bharat / state

रांची: नौकरी के नाम पर 10.50 लाख की ठगी, आरोपी महिला गाजियाबाद से गिरफ्तार

रांची पुलिस ने नौकरी के नाम पर ठगी करने वाली एक महिला को गाजियाबाद से गिरफ्तार किया है. ठगी रांची के एक युवक से की गई थी. ठगों ने मॉन्स्टर डॉट कॉम में नौकरी दिलाने के नाम पर 10.50 लाख रुपए लिए थे.

कोतवाली थाना रांची
author img

By

Published : Oct 21, 2019, 7:22 AM IST

रांची: पुलिस ने नौकरी के नाम पर ठगी करने के आरोप में एक महिला को गाजियाबाद से गिरफ्तार किया है. रांची के एक युवक ने कोतवाली थाने में ठगी का मामला दर्ज करवाया था. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई कर महिला को गिरफ्तार किया.

क्या है पूरा मामला
रांची के कोतवाली थाना की पुलिस ने मॉन्स्टर डॉट कॉम में नौकरी दिलाने के नाम पर 10.50 लाख रुपए ठगी मामले में आरोपी महिला को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी यूपी के गाजियाबाद निवासी प्रिया प्रकाश कौशिक है. कोतवाली पुलिस उसे गाजियाबाद से गिरफ्तार कर रांची लायी. उसके खिलाफ कोतवाली क्षेत्र के श्रद्धानंद रोड निवासी अश्लेष कुमार ने 16 सितंबर 2017 को कोतवाली थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी.

उसने पुलिस को बताया कि उसे नौकरी की तलाश थी. अलग-अलग कंपनियों और वेबसाइट में नौकरी के लिए आवेदन डाला था. इसी बीच उसे मॉन्स्टर डाट काम वेबसाइट से कॉल आया, जिसमें नौकरी का ऑफर किया गया था. अश्लेष एमबीए की पढ़ाई पूरी करने के बाद नौकरी की तलाश में था. इस बीच वह ठगी का शिकार हो गया.

ये भी देखें- बाघमारा के जेएमएम नेता ने हेमंत से की मुलाकात, कहा- ढुल्लू महतो से परेशान हैं लोग

पुलिस को चकमा दे 2 आरोपी फरार
अश्लेष की सहमति के बाद उससे रजिस्ट्रेशन के नाम पर 1600 रुपए खाते में मंगवाया गया. इसके बाद उसे रांची क्षेत्र में नौकरी देने के लिए 6.80 लाख के पैकेज का ऑफर करते हुए लगातार पैसे खाते में मंगवाए गए. कुल 10 लाख रुपए की ठगी होने के बाद जब अश्लेष ने कहा कि उससे पैसे लेकर नौकरी नहीं दी जा रही. जिसके बाद बाद फिर 50 हजार रुपए मांगे गए.

इसके बाद भी राजीव सक्सेना और सुमित राणा नाम के व्यक्ति उससे लगातार पैसे मांगते रहे. जब अश्लेष को ठगा हुआ महसूस हुआ, तब उसने कोतवाली थाने में एफआइआर दर्ज कराई. पुलिस की अनुसंधान में प्रिया की संलिप्तता मिली. इसके बाद पुलिस की एक टीम यूपी के गाजियाबाद पहुंची और उसे गिरफ्तार कर ली, हालांकि प्रिया के अलावा दो अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार करना था, लेकिन वहां से दोनों पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए. इसके बाद पुलिस प्रिया को गिरफ्तार कर रांची ले आई और महिला को जेल भेज दिया.

रांची: पुलिस ने नौकरी के नाम पर ठगी करने के आरोप में एक महिला को गाजियाबाद से गिरफ्तार किया है. रांची के एक युवक ने कोतवाली थाने में ठगी का मामला दर्ज करवाया था. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई कर महिला को गिरफ्तार किया.

क्या है पूरा मामला
रांची के कोतवाली थाना की पुलिस ने मॉन्स्टर डॉट कॉम में नौकरी दिलाने के नाम पर 10.50 लाख रुपए ठगी मामले में आरोपी महिला को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी यूपी के गाजियाबाद निवासी प्रिया प्रकाश कौशिक है. कोतवाली पुलिस उसे गाजियाबाद से गिरफ्तार कर रांची लायी. उसके खिलाफ कोतवाली क्षेत्र के श्रद्धानंद रोड निवासी अश्लेष कुमार ने 16 सितंबर 2017 को कोतवाली थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी.

उसने पुलिस को बताया कि उसे नौकरी की तलाश थी. अलग-अलग कंपनियों और वेबसाइट में नौकरी के लिए आवेदन डाला था. इसी बीच उसे मॉन्स्टर डाट काम वेबसाइट से कॉल आया, जिसमें नौकरी का ऑफर किया गया था. अश्लेष एमबीए की पढ़ाई पूरी करने के बाद नौकरी की तलाश में था. इस बीच वह ठगी का शिकार हो गया.

ये भी देखें- बाघमारा के जेएमएम नेता ने हेमंत से की मुलाकात, कहा- ढुल्लू महतो से परेशान हैं लोग

पुलिस को चकमा दे 2 आरोपी फरार
अश्लेष की सहमति के बाद उससे रजिस्ट्रेशन के नाम पर 1600 रुपए खाते में मंगवाया गया. इसके बाद उसे रांची क्षेत्र में नौकरी देने के लिए 6.80 लाख के पैकेज का ऑफर करते हुए लगातार पैसे खाते में मंगवाए गए. कुल 10 लाख रुपए की ठगी होने के बाद जब अश्लेष ने कहा कि उससे पैसे लेकर नौकरी नहीं दी जा रही. जिसके बाद बाद फिर 50 हजार रुपए मांगे गए.

इसके बाद भी राजीव सक्सेना और सुमित राणा नाम के व्यक्ति उससे लगातार पैसे मांगते रहे. जब अश्लेष को ठगा हुआ महसूस हुआ, तब उसने कोतवाली थाने में एफआइआर दर्ज कराई. पुलिस की अनुसंधान में प्रिया की संलिप्तता मिली. इसके बाद पुलिस की एक टीम यूपी के गाजियाबाद पहुंची और उसे गिरफ्तार कर ली, हालांकि प्रिया के अलावा दो अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार करना था, लेकिन वहां से दोनों पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए. इसके बाद पुलिस प्रिया को गिरफ्तार कर रांची ले आई और महिला को जेल भेज दिया.

Intro:रांची - नौकरी के नाम पर 10.50 लाख की ठगी ,आरोपी महिला गाजियाबाद से गिरफ्तार

रांची पुलिस ने नौकरी के नाम पर ठगी के आरोप में एक महिला को गाजियाबाद से गिरफ्तार किया है।रांची के एक युवक ने कोतवाली थाने में ठगी का मामला दर्ज करवाया था।

क्या है पूरा मामला
रांची के कोतवाली थाने की पुलिस ने मॉन्स्टर डॉट कॉम में नौकरी दिलाने के नाम पर 10.50 लाख रुपये की ठगी की आरोपी महिला को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपी यूपी के गाजियाबाद निवासी प्रिया प्रकाश कौशिक है। उसे गाजियाबाद से ही कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर रांची लाया है। उसके खिलाफ कोतवाली क्षेत्र के श्रद्धानंद रोड निवासी अश्लेष कुमार ने 16 सितम्बर 2017 को कोतवाली थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। उसने पुलिस को बताया था कि उसे नौकरी की तलाश थी। अलग-अलग कंपनियों और वेबसाइट में नौकरी के लिए आवेदन डाला था। इसबीच उन्हें मॉन्स्टर डाट काम नामक वेब साइट से कॉल आई  और नौकरी का ऑफर किया गया था। अश्लेष एमबीए की पढ़ाई पूरी करने के बाद नौकरी की तलाश में जुटा था। इसबीच वह ठगी का शिकार हो गया था। 

पुलिस को चकमा देकर दो आरोपित फरार

अश्लेष की सहमति के बाद उससे रजिस्ट्रेशन के नाम पर 1600 रुपये खाते में मंगवाया गया। इसके बाद उसे रांची क्षेत्र में नौकरी देने के लिए 6.80 लाख के पैकेज का ऑफर करते हुए लगातार पैसे खाते में मंगवाए गए। कुल 10 लाख रुपये की ठगी होने के बाद जब अश्लेश ने कहा कि उससे पैसे लेकर नौकरी नहीं दी जा रही कि लौटाने के बाद फिर 50 हजार रुपये मांगे गए। इसके बाद भी राजीव सक्सेना और सुमित राणा नाम के व्यक्ति द्वारा पैसे मांगा जाता रहा। जब अश्लेष को ठगा हुआ महसूस हुआ, तब वह कोतवाली थाने पहुंचा और एफआइआर दर्ज कराई। पुलिस की अनुसंधान में प्रिया की संलिप्तता मिली। इसके बाद पुलिस की एक टीम यूपी के गाजियाबाद पहुंची और उसे गिरफ्तार कर ली। हालांकि प्रिया के अलावा दो अन्य आरोपितों को भी गिरफ्तार करना था, लेकिन वहां से दोनों पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए। इसके बाद पुलिस प्रिया को गिरफ्तार कर रांची ले आई। महिला को जेल भेज दिया गया है। 

Body:1Conclusion:2
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.