ETV Bharat / state

रांची में बाप बेटे की ठग जोड़ी! मोबाइल दुकानदार को लगाया 21 हजार का चूना - बाप बेटे की ठग जोड़ी

रांची में बाप बेटे की ठग जोड़ी ने एक मोबाइल दुकानदार को हजारों का चूना लगा दिया. अरगोड़ा थाना क्षेत्र में एक दुकानदार से मोबाइल खरीदने के नाम पर ठगी की गयी (Ranchi father son cheated mobile shopkeeper). ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गयी है. शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही (Fraud in Ranchi) है.

Fraud in Ranchi father daughter cheated mobile shopkeeper
रांची
author img

By

Published : Dec 4, 2022, 9:32 PM IST

रांचीः राजधानी रांची में ठगी का मामला (Fraud in Ranchi) सामने आया है, जिसको बाप बेटे की ठग जोड़ी ने अंजाम दिया है. रांची में मोबाइल दुकानदार से ठगी की शिकायत दर्ज कर ली गयी है. सीसीटीवी के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है.

इसे भी पढ़ें- Cyber Fraud In Lohardaga: चालाकी से बदला एटीएम और लगा दिया हजारों का चूना

राजधानी रांची के व्यवसायी हाल के दिनों में ठगों के निशाने पर हैं. ये ठग दुकानदारों को निशाना बनाकर उनको चूना लगा रहे हैं. साथ ही सामान खरीदने के नाम पर उनके पैसे पर हाथ साफ कर रहे हैं. बाप बेटे की ठग जोड़ी ने रांची में मोबाइल दुकानदार से ठगी की (Ranchi father son cheated mobile shopkeeper). अरगोड़ा थाना क्षेत्र स्थित एक मोबाइल दुकान में दो ठग बाप बेटे का वेष बनाकर दुकान में दाखिल होते हैं. फिर उन्हें अपने झांसे में लेते हैं और उसके बाद मोबाइल खरीदने के नाम पर ठगी करके फरार हो जाते हैं. इसको लेकर दुकानदार ने अरगोड़ा थाने में शिकायत भी दर्ज की है.

देखें वीडियो

पूरे मामले को लेकर सीसीटीवी फुटेज भी ईटीवी भारत के हाथ लगा है. जिसमें साफ तौर से नजर आ रहा है कि दो ग्राहक जो बाप बेटे बनकर मोबाइल दुकान में दाखिल होते हैं. फिर दुकानदार को अपने झांसे में लेते हैं. दोनों दुकानदार को एक महंगा मोबाइल दिखाने को कहते हैं, उनके द्वारा फोन खरीदा जाता है. फिर उसकी कीमत 26 हजार रुपए भी अदा कर जी जाती है. जिसके बाद दुकानदार पैसे को गिनता है और फिर वहीं पर रख देता है. नोटो में 50 का बंडल और 500 रूप के भी नोट होता है. दुकानदार के पैसे गिनने के बाद ग्राहक फिर से पैसे की गिनती करने लग जाता है. यहीं पर बड़े ही शातिराना अंदाज में 500 के सभी नोट वो ठग अपनी जेब में रख लेते हैं, 500 के वो नोट यानी 21 हजार रुपया अपनी जेब में रख लेता है और दुकानदार को 50-50 के नोट का 5 हजार देकर और मोबाइल लेकर फरार हो जाते हैं.

रांचीः राजधानी रांची में ठगी का मामला (Fraud in Ranchi) सामने आया है, जिसको बाप बेटे की ठग जोड़ी ने अंजाम दिया है. रांची में मोबाइल दुकानदार से ठगी की शिकायत दर्ज कर ली गयी है. सीसीटीवी के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है.

इसे भी पढ़ें- Cyber Fraud In Lohardaga: चालाकी से बदला एटीएम और लगा दिया हजारों का चूना

राजधानी रांची के व्यवसायी हाल के दिनों में ठगों के निशाने पर हैं. ये ठग दुकानदारों को निशाना बनाकर उनको चूना लगा रहे हैं. साथ ही सामान खरीदने के नाम पर उनके पैसे पर हाथ साफ कर रहे हैं. बाप बेटे की ठग जोड़ी ने रांची में मोबाइल दुकानदार से ठगी की (Ranchi father son cheated mobile shopkeeper). अरगोड़ा थाना क्षेत्र स्थित एक मोबाइल दुकान में दो ठग बाप बेटे का वेष बनाकर दुकान में दाखिल होते हैं. फिर उन्हें अपने झांसे में लेते हैं और उसके बाद मोबाइल खरीदने के नाम पर ठगी करके फरार हो जाते हैं. इसको लेकर दुकानदार ने अरगोड़ा थाने में शिकायत भी दर्ज की है.

देखें वीडियो

पूरे मामले को लेकर सीसीटीवी फुटेज भी ईटीवी भारत के हाथ लगा है. जिसमें साफ तौर से नजर आ रहा है कि दो ग्राहक जो बाप बेटे बनकर मोबाइल दुकान में दाखिल होते हैं. फिर दुकानदार को अपने झांसे में लेते हैं. दोनों दुकानदार को एक महंगा मोबाइल दिखाने को कहते हैं, उनके द्वारा फोन खरीदा जाता है. फिर उसकी कीमत 26 हजार रुपए भी अदा कर जी जाती है. जिसके बाद दुकानदार पैसे को गिनता है और फिर वहीं पर रख देता है. नोटो में 50 का बंडल और 500 रूप के भी नोट होता है. दुकानदार के पैसे गिनने के बाद ग्राहक फिर से पैसे की गिनती करने लग जाता है. यहीं पर बड़े ही शातिराना अंदाज में 500 के सभी नोट वो ठग अपनी जेब में रख लेते हैं, 500 के वो नोट यानी 21 हजार रुपया अपनी जेब में रख लेता है और दुकानदार को 50-50 के नोट का 5 हजार देकर और मोबाइल लेकर फरार हो जाते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.