ETV Bharat / state

रांची में इंश्योरेंस की रकम दिलाने के नाम पर ठगी, बुजुर्ग महिला के 35 लाख गायब - Ranchi news

रांची में साइबर अपराधियों (Cyber criminals in Ranchi) ने इंश्योरेंस की रकम दिलाने के नाम पर बुजुर्ग महिला से 35 लाख रुपये की ठगी की है. पीड़ित महिला ने साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. साइबर थाना प्रभारी ने बताया कि साक्ष्य के आधार पर जांच शुरू कर दी है.

Fraud in name of getting insurance money in Ranchi
रांची में इंश्योरेंस की रकम दिलाने के नाम पर ठगी
author img

By

Published : Jan 4, 2023, 10:24 AM IST

रांचीः साइबर अपराधी (Cyber criminals in Ranchi) हर दिन किसी ना किसी को अपना निशाना बना रहा है. ताजा मामला रांची सदर इलाके का है, जहां एक बुजुर्ग महिला से साइबर अपराधियों ने इंश्योरेंस की रकम दिलाने के नाम पर 35 लाख रुपए की ठगी की है. इस मामले को लेकर बुजुर्ग महिला ने साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है.

यह भी पढ़ेंः अनपढ़ साइबर अपराधी ने डॉक्टर से ठग लिया था 2.10 लाख, पहुंचा हवालात

सदर थाना क्षेत्र के डूमरदगा की रहने वाली 71 वर्षीय बुजुर्ग महिला आयशा कुमार ने साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. प्राथमिकी में बताया गया है कि एचडीएफसी में एक लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी ली थी. इंश्योरेंस की पॉलिसी फरवरी 2022 में पूरी होनी थी. लेकिन पॉलिसी की पूरी रकम समय पर जमा नहीं किया. इसलिए पॉलिसी मैच्योर नहीं हो पाई. बुजुर्ग महिला के अनुसार अचानक उन्हें एक दिन फोन आया और फोन करने वाले व्यक्ति ने अपना नाम मानव त्रिवेदी बताया.

मानव ने अपने आप को बीमा परिषद का कर्मचारी बताया और बुजुर्ग महिला को यह भरोसा दिलाया कि कुछ पैसे देने से आपकी मैच्योरिटी की पूरी राशि रजिस्टर्ड बैंक खाते में चली जाएगी. मैच्योरिटी के दोबारा शुरू करवाने के लिए कंप्लेन के नाम पर उनसे 24 हजार रुपये की मांग की. महिला ने पैसे भेज दिए. इसके बाद साइबर अपराधियों की तरफ से अलग-अलग फाइन के नाम पर महिला से पैसा लेना शुरू कर दिया. साइबर अपराधियों ने बुजुर्ग महिला को अपने झांसे में लेकर रजिस्ट्रेशन, एनओसी और प्रोसेसिंग चार्ज के नाम पर धीरे-धीरे करके 34 लाख रुपए ठग लिए.

बुजुर्ग महिला के परिजनों को जब मामले की जानकारी मिली तो परिजन सदर थाना पहुंचे. हालांकि मामला एक लाख से ज्यादा पैसे की ठगी का था. इसलिए साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई गई. पीड़ित महिला द्वारा साइबर पुलिस को जिन जिन खातों से पैसे दिए गए, उसकी विस्तृत जानकारी उपलब्ध करवाई है. महिला ने फोन नंबर भी उपलब्ध कराया है, जिससे मानव नामक साइबर अपराधी ने फोन किया. साइबर थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी है.

रांचीः साइबर अपराधी (Cyber criminals in Ranchi) हर दिन किसी ना किसी को अपना निशाना बना रहा है. ताजा मामला रांची सदर इलाके का है, जहां एक बुजुर्ग महिला से साइबर अपराधियों ने इंश्योरेंस की रकम दिलाने के नाम पर 35 लाख रुपए की ठगी की है. इस मामले को लेकर बुजुर्ग महिला ने साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है.

यह भी पढ़ेंः अनपढ़ साइबर अपराधी ने डॉक्टर से ठग लिया था 2.10 लाख, पहुंचा हवालात

सदर थाना क्षेत्र के डूमरदगा की रहने वाली 71 वर्षीय बुजुर्ग महिला आयशा कुमार ने साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. प्राथमिकी में बताया गया है कि एचडीएफसी में एक लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी ली थी. इंश्योरेंस की पॉलिसी फरवरी 2022 में पूरी होनी थी. लेकिन पॉलिसी की पूरी रकम समय पर जमा नहीं किया. इसलिए पॉलिसी मैच्योर नहीं हो पाई. बुजुर्ग महिला के अनुसार अचानक उन्हें एक दिन फोन आया और फोन करने वाले व्यक्ति ने अपना नाम मानव त्रिवेदी बताया.

मानव ने अपने आप को बीमा परिषद का कर्मचारी बताया और बुजुर्ग महिला को यह भरोसा दिलाया कि कुछ पैसे देने से आपकी मैच्योरिटी की पूरी राशि रजिस्टर्ड बैंक खाते में चली जाएगी. मैच्योरिटी के दोबारा शुरू करवाने के लिए कंप्लेन के नाम पर उनसे 24 हजार रुपये की मांग की. महिला ने पैसे भेज दिए. इसके बाद साइबर अपराधियों की तरफ से अलग-अलग फाइन के नाम पर महिला से पैसा लेना शुरू कर दिया. साइबर अपराधियों ने बुजुर्ग महिला को अपने झांसे में लेकर रजिस्ट्रेशन, एनओसी और प्रोसेसिंग चार्ज के नाम पर धीरे-धीरे करके 34 लाख रुपए ठग लिए.

बुजुर्ग महिला के परिजनों को जब मामले की जानकारी मिली तो परिजन सदर थाना पहुंचे. हालांकि मामला एक लाख से ज्यादा पैसे की ठगी का था. इसलिए साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई गई. पीड़ित महिला द्वारा साइबर पुलिस को जिन जिन खातों से पैसे दिए गए, उसकी विस्तृत जानकारी उपलब्ध करवाई है. महिला ने फोन नंबर भी उपलब्ध कराया है, जिससे मानव नामक साइबर अपराधी ने फोन किया. साइबर थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.