रांचीः राज्य सरकार ने झारखंड प्रशासनिक सेवा के 43 अधिकारियों का तबादला शुक्रवार को किया है. इस बाबत कार्मिक, प्रशासनिक सुधार और राजभाषा विभाग में अधिसूचना जारी कर दी है, जिसके अनुसार झारखंड प्रशासनिक सेवा के 43 अधिकारियों को नई जिम्मेदारी दी गई है. उनमें बड़ी संख्या में वैसे अधिकारी शामिल हैं जो फिलहाल पदस्थापन के लिए प्रतीक्षारत थे.
और पढ़ें- सीएम हेमंत ने केंद्र से की मांग, कहा- स्थगित करें NEET-IIT प्रवेश परीक्षा, लिखा केंद्रीय मंत्री पोखरियाल को पत्र
विभागीय अधिसूचना के अनुसार रवि रंजन मिश्रा को अनुसूचित जनजाति अनुसूचित जाति अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग का अपर सचिव नियुक्त किया गया है. वहीं पदस्थापन के लिए प्रतीक्षारत सुनील कुमार, मुकुंद दास, अरविंद कुमार मिश्र, दिनेश कुमार सिंह, बिंदु माधव प्रसाद सिंह, मुरली मनोहर प्रसाद, हरि कुमार केसरी, संजय कुमार, मनोहर मरांडी, संजय कुमार, प्रेम रंजन, राजेश प्रजापति, अनंत कुमार, राजेश्वर नाथ आलोक, राकेश कुमार, अरुण कुमार खलखो और विनोद राम के नाम शामिल हैं.