रांचीः जेल में पार्टी मामले में कार्रवाई हुई है. गुमला जेल में गैंगस्टर सुजीत सिन्हा की पार्टी को लेकर जेलर सहित चार पुलिसकर्मी निलंबित कर दिया गया है. झारखंड के गुमला जेल में गैंगस्टर सुजीत सिन्हा गिरोह के द्वारा 31 दिसंबर को की गई पार्टी का फोटो वायरल होने के बाद बड़ी कार्रवाई की गयी है. मामले में जांच रिपोर्ट आने के बाद जेल आईजी मनोज कुमार ने गुमला जेल के प्रभारी जेलर सहित चार को निलंबित कर दिया है.
इसे भी पढ़ें- यह झारखंड की जेल है भाई साहब, यहां गैंगस्टर सुजीत सिन्हा की होती है दावत
क्या कार्रवाई हुई? गुमला के अधीक्षक सुनील कुमार के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई शुरू करने की अनुशंसा हुई है. सहायक कारापाल कौलेश्वर राम पासवान (प्रभारी कारापाल), उच्च कक्षपाल मोहरा सांगा, दफा इंचार्ज उपेंद्र राय, कक्षपाल मुन्ना साह को निलंबित करते हुए विभागीय कार्रवाई होगी. अनुबंध पर कक्षपाल के पद पर कार्यरत दो भूतपूर्व सैनिक मारकुश लकड़ा और वाल्टर केरकेट्टा का अनुबंध समाप्त करने का निर्णय लिया गया है.
रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाईः जेल आईजी मनोज कुमार ने एआइजी हामिद अख्तर और गुमला जिला प्रशासन की जांच रिपोर्ट के आधार पर गुमला के प्रभारी जेलर समेत चार जेलकर्मियों को निलंबित किया है. मामले में मंडल कारा गुमला के काराधीक्षक के खिलाफ अलग से विभागीय कार्रवाई होगी. जेल आईजी के आदेश पर अनुबंध पर कक्षपाल के पद पर तैनात दो भूतपूर्व सैनिकों का अनुबंध समाप्त कर दिया गया है.
गैंगस्टर सुजीत सिन्हा दुमका जेल शिफ्टः वहीं जेल में पार्टी करने वाले सुजीत सिन्हा का तबादला प्रशासनिक आधार पर केंद्रीय कारा दुमका कर दिया गया है. तीन माह पूर्व ही सुजीत को धनबाद कारा से गुमला भेजा गया था. बीते दिनों सुजीत सिन्हा का गुमला मंडल कारा में पार्टी किए जाने की तस्वीर वायरल हुई थी. फोटो वायरल होने के बाद जांच समिति ने राज्य सरकार और कारा निरीक्षणालय से कार्रवाई की अनुशंसा की थी, जिसके बाद जेल आईजी ने यह कार्रवाई की है. इस पूरे प्रकरण में गुमला थाना में प्राथमिकी भी दर्ज की गयी है.