रांचीः डोरंडा पुलिस ने बाइक चोर गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है. हालांकि, गिरोह का सरगना नींबू जावेद फरार है. गिरफ्तार आरोपियो में मो. इम्तियाज, विकास कच्छप, मो. वसीम अख्तर और एक नाबालिग शामिल है.
नींबू जावेद गैंग के सदस्य गिरफ्तार
आरोपियों ने डोरंडा राइन मोहल्ला से एक बाइक की चोरी की थी. इनके पास से ही चाेरी की बाइक बरामद की गई. पुलिस ने सोमवार को चारों को जेल भेज दिया है. पूछताछ में आरोपियों ने सरगना नींबू जावेद के नाम का खुलासा किया. हिंदपीढ़ी नेजाम नगर के रहने वाले नींबू जावेद मोटरसाइकिल चोर गिरोह का सरगना है. पकड़े गए आरोपियों ने पुलिस को बताया कि बाइक और अन्य सामान चोरी करने के बाद उनके गिरोह के लोग सीधे नींबू जावेद के पास पहुंचा देते हैं. वह चोरी के सामानों को खपाने के बाद कमीशन उन्हें देता है. बिक्री से प्राप्त राशि के हिसाब से कमीशन तय होती है. पकड़े गए आरोपियों ने पुलिस को यह भी बताया है कि नींबू जावेद का भतीजा आजाद और बेटा भी उनके गिरोह में शामिल है. हाल के दिनों में उसका बेटा जेल से छुटा है. पुलिस ने जावेद की तलाश शुरू कर दी है.
और पढ़ें- ग्रामीण और पुलिस में झड़प, ग्रामीणों ने सीओ और थाना प्रभारी को घेरा, थाना प्रभारी जख्मी
पकड़े गए आरोपियों का है आपराधिक रिकॉर्ड
पुलिस के अनुसार चारों आरोपियों का आपराधिक रिकार्ड रहा है. चारों आरोपी लॉकडाउन से पहले ही जेल से छूटे हैं. हत्या, छिनतई, आर्मस एक्ट के मामले में चारों पहले भी जेल जा चुके हैं. जेल से छूटने के बाद चारों ने अपना एक अलग गिरोह तैयार कर लिया था. चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे थे. इस गिरोह को जावेद ही चला रहा था.