नई दिल्ली: झारखंड कांग्रेस के चार विधायकों ने एक साथ दिल्ली में डेरा जमा कर एक बार फिर झारखंड की राजनीति में खलबली मचा दी है. इरफान अंसारी, उमाशंकर अकेला, राजेश कच्छप और ममता देवी ने झारखंड के कांग्रेस प्रभारी आरपीएन सिंह (RPN Singh) से मुलाकात की.
अब सवाल है कि कांग्रेस के 4 विधायकों का दिल्ली में डेरा जमाने के पीछे क्या मकसद हो सकता है. इस जमावड़े को दबाव की राजनीति के रूप में देखा जा रहा है. जानकारी के मुताबिक चारों विधायकों ने झारखंड की राजनीति (Jharkhand Politics) में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को सम्मान देने की बात उठाई है. मसलन बोर्ड, निगम और आयोग में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को जगह मिले. साथ ही 20 सूत्री का जल्द गठन हो. चारों विधायक बुधवार को राष्ट्रीय महासचिव वेणुगोपाल सहित कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से मिलेंगे.
यह भी पढ़ें: Jharkhand News: मंत्रिमंडल में फेरबदल या विस्तार अभी नहीं, रामेश्वर उरांव ही बने रहेंगे प्रदेश अध्यक्ष
मंत्रिमंडल विस्तार पर पहले ही लग चुका है विराम
पिछले दिनों झारखंड कांग्रेस के अध्यक्ष और वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव दिल्ली गए थे. इस बात की कयास लगाए जा रहे थे कि झारखंड में मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी दिल्ली दौरे पर थे. ऐसे में मंत्रिमंडल विस्तार की प्रबल संभावना जताई जा रही थी. इसके साथ ही प्रदेश कांग्रेस की कमान को लेकर भी चर्चा थी. लेकिन, रामेश्वर उरांव ने इन सारी बातों पर विराम लगा दिया.
ईटीवी के साथ खास बातचीत में उन्होंने कहा था कि अभी मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं होगा और न ही इसमें कोई फेरबदल होने जा रहा है. इस पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन निर्णय लेंगे. फिलहाल प्रदेश अध्यक्ष की कमान रामेश्वर उरांव के हाथों में ही रहेगी.