रांचीः पुलिस ने चान्हो इलाके से चोर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए चार को गिरफ्तार किया है. सभी आरोपी चान्हो थाना क्षेत्र के सोस गांव के एक घर और बलसोकरा स्थित एक वेल्डिंग दुकान में चोरी कर ऑटो में सवार होकर भाग रहे थे. इसी दौरान पुलिस ने पीछा करते हुए उनका ऑटो रोका और चारों आरोपियों को घेरकर दबोच लिया, जबकि एक आरोपी मौके से फरार हो गया. पुलिस उसकी तलाश कर रही है.
पकड़े गए आरोपियो में गुमला जिले के खड़ियापाड़ा निवासी मोहम्मद सद्दाम, गुमला के ही गौसनगर निवासी गुलफान राय, इरफान राय और चान्हो थाना क्षेत्र के समस्त निवासी आरिफ राय शामिल हैं.
यह भी पढ़ेंः रांचीः लॉकडाउन में युवक बेरोजगार हुए तो चुराकर बेचने लगे सब्जी, एक आरोपी के कोरोना संक्रमित होने से हड़कंप
इनमें सद्दाम मूल रूप से पश्चिम बंगाल के टेंगरा थाना क्षेत्र के सियालदह का रहने वाला है. पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ में चोरी की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है.
यह हुआ बरामद
पांच जोड़ी चांदी की बिछिया, दो जोड़ी चांदी के पायल, 5 गले की चेन, 6 मोबाइल, 21,000 रुपये नकद, 3 जोड़ी कान की बाली, चांदी का जितिया लॉकेट, सोने की नथनी, सोने का मंगलसूत्र इसके अलावा एक ऑटो और एक स्कूटी भी जब्त की है.