नई दिल्ली: पूर्व केंद्रीय मंत्री और झारखंड कांग्रेस के प्रभारी आरपीएन सिंह सोमवार की शाम 5 बजे दिल्ली से रांची के लिए रवाना होंगे. शाम 7 बजे वह रांची पहुंचेंगे और दो दिनों तक वह झारखंड में ही रहेंगे.
कांग्रेस कोटे के मंत्रियों के कामकाज की होगी समीक्षा
सूत्रों के अनुसार, आरपीएन सिंह झारखंड सरकार के जनहित के कार्यों का आंकलन करेंगे. कांग्रेस कोटे के मंत्रियों के कामकाज की समीक्षा करेंगे. कांग्रेस संगठन को और मजबूत बनाने को लेकर भी नेताओं के साथ मंथन करेंगे. झारखंड में जेएमएम के साथ बेहतर तालमेल किस तरह रखना है, इस पर भी विचार विमर्श होगा.
बता दें कि झारखंड में जेएमएम, कांग्रेस और राजद गठबंधन की सरकार है और हेमंत सोरेन इस गठबंधन के तहत मुख्यमंत्री हैं. 29 दिसंबर को झारखंड सरकार का एक साल पूरा हो रहा है. झारखंड में स्वास्थ्य, खाद्य आपूर्ति, पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास और कृषि मंत्रालय सहित कुछ और अहम मंत्रालय कांग्रेस के पास ही हैं. आरपीएन सिंह कांग्रेस कोटे के मंत्रियों की ओर से किए गए कामकाज को देखेंगे.
ये भी पढ़ें-बुलंदियों पर बाजार : रिकॉर्ड स्तर पर खुला सेंसेक्स, निफ्टी भी 13,800 के पार
बता दें कि 29 दिसंबर को झारखंड सरकार का एक साल पूरा हो रहा है. इसलिए आरपीएन सिंह झारखंड आ रहे हैं. सीएम हेमंत सोरेन 29 दिसंबर को अपने साल भर के कार्यकाल का लेखा-जोखा पेश करेंगे. सरकार की पहली सालगिराह पर हेमंत सरकार कई योजनाओं की शुरुआत भी कर सकते हैं.