रांची: पूर्व केंद्रीय मंत्री और कद्दावर नेता राम कृपाल यादव रविवार को रांची पहुंचे. एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए वो राज्य सरकार पर हमलावर होते दिखे. पूर्व केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव ने हेमंत सरकार पर निशाना साधा है. भाजपा नेता रामकृपाल यादव एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने रांची पहुंचे हैं.
इसे भी पढ़ें- झारखंड में संगठन विस्तार में जुटी आजसू, सैंकड़ों युवा पार्टी में हुए शामिल
भाजपा नेता रामकृपाल यादव रांची में एयरपोर्ट पर पत्रकारों से साक्षात्कार होते हुए हेमंत सरकार पर जमकर हमला बोला है. एयरपोर्ट पर उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि हेमंत सरकार ने झारखंड राज्य को बर्बाद कर दिया है. राज्य सरकार के कार्यकलाप अच्छे नहीं है. जिस सोच के साथ झारखंड का निर्माण हुआ था वह सोच पूरा होता नहीं दिख रहा है. वहीं उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश में जेडीयू और भाजपा अलग अलग लग रही है, इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं है. क्योंकि कई राज्यों में दोनों पार्टियां अलग-अलग पहले भी लड़ चुकी है लेकिन बिहार में हमारा गठबंधन मजबूत है और आगे भी मजबूत रहेगा.
राजद नेता श्याम रजक रांची पहुंचेः वहीं राजद नेता और बिहार सरकार के पूर्व मंत्री श्याम रजक भी रविवार को रांची पहुंचे हैं. यहां उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि जल्द ही झारखंड प्रदेश के राजद के नए समितियां के गठन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी. उसके बाद सरकार के साथ हो रहे थोड़ी बहुत रस्साकशी भी दूर हो जाएगी. यहां बता दें कि झारखंड में राज्य में चल रही महागठनबंधन की सरकार में राजद को लेकर रस्साकस्सी और झारखंड आरजेडी में सांगठनिक विस्तार के लिए नई समितियों के गठन की कवायद चल रही है. इसी कड़ी में आरजेडी नेता श्याम रजक रांची के दौरे पर हैं.