रांचीः राष्ट्रीय खेल दिवस को लेकर लायंस क्लब ऑफ रांची ने भारत के पूर्व ओलंपियन और ध्यानचंद अवॉर्ड से नवाजे गए सिलबनुस डूंगडुंग को सम्मानित किया गया. 1980 के मास्को ओलंपिक में भारत को हॉकी में गोल्ड मेडल दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले सिलवनुस डुंगडुंग थे.
यह झारखंड के लिए एक गर्व की बात है और राष्ट्रीय खेल दिवस के लेकर लायंस क्लब ऑफ रांची ने सिलबनुस डुंगडुंग को सम्मानित किया है.
इस मौके पर लायंस क्लब ऑफ रांची ईस्ट के प्रेसिडेंट अनुपमा लोचन सहित कई लोग मौजूद थे. खेल दिवस के मौके पर भारत के पूर्व ओलंपियन हॉकी खिलाड़ी सिलवानुष डुंगडुंग सम्मान पाकर बहुत खुश नजर आए.
यह भी पढ़ेंः सुशांत केस : सीबीआई ने रिया से आठ घंटे से अधिक पूछताछ की
झारखंड वुडबॉल से लगातार युवा खिलाड़ियों को जोड़ने वाले गोविंद झा को भी इस मौके पर सम्मानित किया गया. इसके साथ-साथ झारखंड में खिलाड़ी अब मलखंभ भी खेलते हैं. इस खेल के लिये अजय झा खिलाड़ियों को कोचिंग देते हैं और झारखंड के युवा खिलाड़ी आगे बढ़ रहे हैं.
इन दोनों को भी लायंस क्लब ऑफ रांची ईस्ट की तरफ से सम्मानित किया गया. गौरतलब है कि ऐसे लोगों को सम्मानित करने से खेल को बढ़ावा मिलता है. लायंस क्लब ऑफ रांची ईस्ट ने पूर्व ओलंपियन और कोच को सम्मान देकर एक बेहतर काम किया है.