बेड़ो,रांचीः मांडर विधानसभा क्षेत्र के झामुमो के पूर्व विधायक स्व. विश्वनाथ भगत का शुक्रवार को अंतिम संस्कार किया गया. उनके पैतृक बारिडीह गांव में सैकड़ों लोगों ने उन्हें अंतिम विदाई दी. पूर्व विधायक विश्वनाथ भगत का गुरुवार की शाम में लंबी बीमारी के कारण रांची अरगोड़ा के पिपरटोली स्थित आवास पर निधन हो गया था.
इसे भी पढ़ें- रिम्स अधीक्षक ने अपनी मां का किया देह दान, मेडिकल स्टूडेंट्स को दी जाएगी मानव शरीर की शिक्षा
नेताओं ने जताया शोक
पूर्व विधायक विश्वनाथ भगत के निधन की सूचना मिलते ही जिला में शोक की लहर दौड़ गई. राजनेताओं, पड़हा समाज, बुद्धिजीवियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने उनके निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त की और झारखंड के लिए अपूरणीय क्षति बताया. इधर उनके पैतृक गांव सहित पूरे विधानसभा में लोग शोक में डूब गए. मांडर विधायक बंधु तिर्की ने पूर्व विधायक विश्वनाथ भगत के निधन पर गहरा शोक प्रकट करते हुए कहा यह मेरे लिए व्यक्तिगत रूप से गहरी क्षति है, शोक में उन्होंने अपने 3 दिन के सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए.
अंतिम यात्रा में उमड़े लोग
शुक्रवार को विश्वनाथ भगत का शव उनके पैतृक गांव बारीडीह पहुंचते ही उनके अंतिम दर्शन के लिए लोगों का तांता लगा रहा. पूरे परिवार के साथ-साथ पूरा गांव शोक में डूब गया. अंतिम संस्कार में पूर्व मंत्री विधायक देव कुमार धान, पूर्व विधायक गंगा टाना भगत, कांग्रेस नेता सनी टोप्पो, पद्मश्री सह पड़हा राजा सिमोन उरांव, हिंदू जागरण मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष बानी कुमार राय, जिला परिषद मनोज लकड़ा, हेमलता उरांव, विधानसभा सांसद प्रतिनिधि राकेश भगत, प्रमुख महतो भगत, झामुमो जिला अध्यक्ष मुस्ताक आलम, मुन्ना बड़ाइक, विश्वनाथ गोप, उपप्रमुख धनंजय कुमार रा,य नागपुरी के वरिष्ठ कलाकार क्षितिश कुमार राय, शिशिर लकड़ा, बीडीओ विजय कुमार सोनी, थाना के एएसआई, मुखिया बेड़ो सुशांति भगत, मुखिया जामटोली सुनील कच्छप, मुद्बसीर हक और नवल किशोर सिंह सहित उनकी अंतिम यात्रा में सैकड़ों लोग शामिल हुए.