ETV Bharat / state

पूर्व डीजीपी डीके पांडेय के बेटे ने की थी जमशेदपुर पुलिस से शिकायत, बताया था जान का खतरा - Former DGP DK Pandey son Shubhankan is accused of dowry harassment

झारखंड के पूर्व डीजीपी डीके पांडेय के बेटे शुभांकन और रेखा मिश्रा की शादी 3 साल पहले हुई थी. जिसके कुछ दिनों बाद ही दोनों के रिश्ते में दरार आ गई. शुभांकन की पत्नी रेखा मिश्रा ने अपने पति, ससुर डीके पांडेय और उनकी पत्नी पर दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज करवाया था. इस मामले में लगातार अलग-अलग खुलासे हो रहे हैं.

Former DGP DK Pandey son complained to Jamshedpur police
पूर्व डीजीपी के बेटे पर दहेज प्रताड़ना का आरोप
author img

By

Published : Jul 2, 2020, 1:05 AM IST

रांची: पूर्व डीजीपी डीके पांडेय, उनकी पत्नी डॉ. पूनम पांडेय और बेटे शुभांकन पर दहेज प्रताड़ना प्रकरण को लेकर लगातार अलग-अलग खुलासे हो रहे हैं. शुभांकन के तलाक की पिटीशन में दिए गए पत्नी की सीडीआर के बारे में चौंकाने वाली जानकारी मिली है.



जान का खतरा बता निकलवाया सीडीआर
डीजीपी के बेटे शुभांकन पांडेय ने पिता के डीजी रहते हुए खुद की जान को खतरा बता जमशेदपुर पुलिस से मोबाइल नंबर का सीडीआर निकलवाया था. संबंधित मोबाइल पीयूष विजयवर्गीय का निकला. डीजीपी के बेटे शुभांकन ने जमशेदपुर पुलिस को आवेदन देकर एक मोबाइल नंबर उपलब्ध कराया था. शुभांकन ने पुलिस को बताया था कि उसे इस मोबाइल नंबर से फोन किया जा रहा है और धमकी दी जा रही है, उसके जान-माल की रक्षा की जाए. इस आवेदन की जांच के दौरान पुलिस ने उस मोबाइल नंबर का सीडीआर निकाला. सीडीआर की जांच के दौरान पता चला कि उस नंबर से सबसे ज्यादा कॉल डीजीपी की बहु रेखा मिश्रा को किया जा रहा है.


सीडीआर को बतौर साक्ष्य किया था अटैच
शुभांकन ने तलाक के लिए कोर्ट में दायर पिटीशन में संबंधित सीडीआर को बतौर साक्ष्य अटैच किया था. रेखा मिश्रा के अनुसार शुभांकन की शिकायत पर जब सीडीआर निकाला गया, तो तत्कालीन डीजीपी डीके पांडेय ने उसे जांच के लिए अपने पास मंगवा लिया था. कांड की जांच कर रहे डीएसपी स्तर के अधिकारी से डीजीपी डीके पांडेय को सीडीआर की ऑफिस कॉपी उपलब्ध कराई गई. डीजीपी ने कॉपी ले ली और उसे कोर्ट में रेखा मिश्रा के खिलाफ बतौर साक्ष्य पेश कर दिया.

इसे भी पढ़ें:- रांचीः ग्रामीण इलाकों में बिजली के तार उड़ाने वाला गिरोह धराया, 800 क्विंटल तार बरामद

सीडीआर में पीयूष और रेखा की लगातार बातचीत की रिपोर्ट
जमशेदपुर पुलिस ने शुभांकर पांडेय की शिकायत पर जांच के क्रम में जिस नंबर की सीडीआर निकाली वह नंबर पीयूष विजयवर्गीय इस्तेमाल कर रहा था. सीडीआर देखने से साफ है कि पीयूष के नंबर से लगातार रेखा मिश्रा के नंबर पर कॉल किए जा रहे थे. दोनों के बीच 6154 कॉल किए गए थे.


27 जून को महिला थाने में दर्ज कराई थी प्रताड़ना की एफआईआर
डीजीपी के बेटे शुभांकन की पत्नी रेखा मिश्रा ने एफआईआर में बताया है कि तीन साल पहले उनकी शादी पूर्व पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) डीके पांडेय के बेटे शुभांकन से हुई थी. शादी के बाद से ही दहेज की मांग को लेकर पति, सास और ससुर ताना देने लगे. रेखा को मानसिक रूप से प्रताड़‍ित किया जाता था. प्रताड़ना जब हद से ज्यादा हो गई, तो वे अपने मायके में रहने लगी. उन्होंने शनिवार को महिला थाने पहुंचकर अपने ससुर पूर्व पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) डीके पांडेय, सास डॉ पूनम पांडेय और पति शुभांकन को आरोपी बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है. पूर्व डीजीपी की बहू रेखा मिश्रा ने आरोप लगाया है कि उसका पति शुभांकन पांडेय समलैंगिक है. जब उसने अपने ससुर पूर्व डीजीपी डीके पांडेय और सास डॉक्टर पूनम पांडेय को इसकी जानकारी दी तो उन लोगों ने मुंह बंद रखने के लिए कहा. यहां तक की एक बार ससुर डीके पांडेय ने खुद उसके साथ संबंध बनाने की कोशिश भी की. यह भी कहा कि किसी और से संबंध बना लो.

तीन साल पहले शुभांकन और रेखा की हुई थी शादी

रेखा ने एफआईआर में बताया है कि 3 साल पहले उसकी शादी शुभांकन से हुई थी. शादी के बाद से ही शुभांकन की उसमें रुचि नहीं रही. रेखा मिश्रा ने कहा है जब इलाज के लिए बेंगलुरु गए तब पता चला कि उसका पति समलैंगिक है. परेशान होकर आत्‍महत्‍या तक करने की सोचने लगी थी. सास शुभांकन से दूर रखने के लिए एनजीओ में बिजी रहने के लिए कहती थी. पुलिस के अनुसार, रेखा मिश्रा बीजेपी नेता गणेश मिश्रा की बेटी है. दो दिन पहले गणेश मिश्रा अपनी बेटी के साथ कोतवाली डीएसपी से मिले थे. इसके बाद बीते 27 जून को महिला थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई.

रांची: पूर्व डीजीपी डीके पांडेय, उनकी पत्नी डॉ. पूनम पांडेय और बेटे शुभांकन पर दहेज प्रताड़ना प्रकरण को लेकर लगातार अलग-अलग खुलासे हो रहे हैं. शुभांकन के तलाक की पिटीशन में दिए गए पत्नी की सीडीआर के बारे में चौंकाने वाली जानकारी मिली है.



जान का खतरा बता निकलवाया सीडीआर
डीजीपी के बेटे शुभांकन पांडेय ने पिता के डीजी रहते हुए खुद की जान को खतरा बता जमशेदपुर पुलिस से मोबाइल नंबर का सीडीआर निकलवाया था. संबंधित मोबाइल पीयूष विजयवर्गीय का निकला. डीजीपी के बेटे शुभांकन ने जमशेदपुर पुलिस को आवेदन देकर एक मोबाइल नंबर उपलब्ध कराया था. शुभांकन ने पुलिस को बताया था कि उसे इस मोबाइल नंबर से फोन किया जा रहा है और धमकी दी जा रही है, उसके जान-माल की रक्षा की जाए. इस आवेदन की जांच के दौरान पुलिस ने उस मोबाइल नंबर का सीडीआर निकाला. सीडीआर की जांच के दौरान पता चला कि उस नंबर से सबसे ज्यादा कॉल डीजीपी की बहु रेखा मिश्रा को किया जा रहा है.


सीडीआर को बतौर साक्ष्य किया था अटैच
शुभांकन ने तलाक के लिए कोर्ट में दायर पिटीशन में संबंधित सीडीआर को बतौर साक्ष्य अटैच किया था. रेखा मिश्रा के अनुसार शुभांकन की शिकायत पर जब सीडीआर निकाला गया, तो तत्कालीन डीजीपी डीके पांडेय ने उसे जांच के लिए अपने पास मंगवा लिया था. कांड की जांच कर रहे डीएसपी स्तर के अधिकारी से डीजीपी डीके पांडेय को सीडीआर की ऑफिस कॉपी उपलब्ध कराई गई. डीजीपी ने कॉपी ले ली और उसे कोर्ट में रेखा मिश्रा के खिलाफ बतौर साक्ष्य पेश कर दिया.

इसे भी पढ़ें:- रांचीः ग्रामीण इलाकों में बिजली के तार उड़ाने वाला गिरोह धराया, 800 क्विंटल तार बरामद

सीडीआर में पीयूष और रेखा की लगातार बातचीत की रिपोर्ट
जमशेदपुर पुलिस ने शुभांकर पांडेय की शिकायत पर जांच के क्रम में जिस नंबर की सीडीआर निकाली वह नंबर पीयूष विजयवर्गीय इस्तेमाल कर रहा था. सीडीआर देखने से साफ है कि पीयूष के नंबर से लगातार रेखा मिश्रा के नंबर पर कॉल किए जा रहे थे. दोनों के बीच 6154 कॉल किए गए थे.


27 जून को महिला थाने में दर्ज कराई थी प्रताड़ना की एफआईआर
डीजीपी के बेटे शुभांकन की पत्नी रेखा मिश्रा ने एफआईआर में बताया है कि तीन साल पहले उनकी शादी पूर्व पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) डीके पांडेय के बेटे शुभांकन से हुई थी. शादी के बाद से ही दहेज की मांग को लेकर पति, सास और ससुर ताना देने लगे. रेखा को मानसिक रूप से प्रताड़‍ित किया जाता था. प्रताड़ना जब हद से ज्यादा हो गई, तो वे अपने मायके में रहने लगी. उन्होंने शनिवार को महिला थाने पहुंचकर अपने ससुर पूर्व पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) डीके पांडेय, सास डॉ पूनम पांडेय और पति शुभांकन को आरोपी बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है. पूर्व डीजीपी की बहू रेखा मिश्रा ने आरोप लगाया है कि उसका पति शुभांकन पांडेय समलैंगिक है. जब उसने अपने ससुर पूर्व डीजीपी डीके पांडेय और सास डॉक्टर पूनम पांडेय को इसकी जानकारी दी तो उन लोगों ने मुंह बंद रखने के लिए कहा. यहां तक की एक बार ससुर डीके पांडेय ने खुद उसके साथ संबंध बनाने की कोशिश भी की. यह भी कहा कि किसी और से संबंध बना लो.

तीन साल पहले शुभांकन और रेखा की हुई थी शादी

रेखा ने एफआईआर में बताया है कि 3 साल पहले उसकी शादी शुभांकन से हुई थी. शादी के बाद से ही शुभांकन की उसमें रुचि नहीं रही. रेखा मिश्रा ने कहा है जब इलाज के लिए बेंगलुरु गए तब पता चला कि उसका पति समलैंगिक है. परेशान होकर आत्‍महत्‍या तक करने की सोचने लगी थी. सास शुभांकन से दूर रखने के लिए एनजीओ में बिजी रहने के लिए कहती थी. पुलिस के अनुसार, रेखा मिश्रा बीजेपी नेता गणेश मिश्रा की बेटी है. दो दिन पहले गणेश मिश्रा अपनी बेटी के साथ कोतवाली डीएसपी से मिले थे. इसके बाद बीते 27 जून को महिला थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.