ETV Bharat / state

बीजेपी की कथनी और कहनी में फर्क, पार्टी सिर्फ करती है दिखावाः अजय नाथ शाहदेव

राजधानी रांची की हटिया विधानसभा सीट से कांग्रेस ने रातू महाराजा के घराने से ताल्लुक रखने वाले अजय नाथ शाहदेव को टिकट दिया है. नगर निगम के पूर्व डिप्टी मेयर रह चुके अजय नाथ शाहदेव से हुई ईटीवी भारत की खास बातचीत में एक तरफ उन्होंने बीजेपी पर तीखे तंज कसे तो वहीं, हटिया क्षेत्र की समस्याओं को गिनाया. इसके अलावा उन्होंने चुनाव जीतने का अजेंडा भी बताया.

पूर्व डिप्टी मेयर अजय नाथ शाहदेव
author img

By

Published : Nov 12, 2019, 8:31 PM IST

Updated : Nov 12, 2019, 11:06 PM IST

रांचीः हटिया विधानसभा सीट से इस चुनाव में बेहद रोचक मुकाबला हो सकता है. एक तरफ जहां बीजेपी ने सिटिंग विधायक नवीन जायसवाल पर भरोसा जताया है तो वहीं, दूसरी तरफ कांग्रेस ने रातू महाराजा के घराने से ताल्लुक रखने वाले अजय नाथ शाहदेव को टिकट दिया है. रांची नगर निगम के पूर्व डिप्टी मेयर और वर्तमान में जेएससीए के उपाध्यक्ष अजय नाथ शाहदेव ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान विश्वास जताया कि उन्हें हटिया की जनता का पूरा समर्थन मिलेगा.

पूर्व डिप्टी मेयर अजय नाथ शाहदेव से ईटीवी भारत की खास बातचीत


हटिया में व्यवस्थाओं की कमी
ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान अजय नाथ शाहदेव ने कहा कि वर्तमान विधायक नवीन जायसवाल ने 5 वर्षों तक हटिया के विकास के लिए नहीं बल्कि अपने लोगों को टेंडर देने में ज्यादा दिलचस्पी दिखायी है. उन्होंने कहा कि हटिया में जनता की समस्याओं की भरमार है. युवाओं के बीच बेरोजगारी का आलम है, शिक्षा व्यवस्था चरमरा गई है. लोगों के बीच पलायन की स्थिति है. इसके साथ ही स्वास्थ्य व्यवस्था के हालात भी खराब हैं और इसे ठीक करने के लिए क्षेत्र में अच्छे अस्पताल की जरूरत है. वर्तमान सरकार की नीति और नियति पर भी कांग्रेस प्रत्याशी ने सवाल उठाए हैं.


बीजेपी के कथनी औप कहनी में फर्क
उनका कहना है कि बीजेपी की कथनी और कहनी में हमेशा फर्क रहता है. ये जनता को देखने की जरूरत है कि उनके घर में क्या हो रहा है. उनके सहयोगी आज उनकी सीट से उम्मीदवार हैं. बीजेपी हमेशा ही राष्ट्रवाद का नारा लगाती है, हम सब अपने देश से प्यार करते हैं और देश के लिए जान दे सकते हैं, लेकिन बीजेपी ऐसा दिखावा करती है कि राष्ट्रवाद का बीड़ा सिर्फ इन्होंने ही उठा लिया. उन्होंने कहा कि इस बार यहां कि जनता उन्हें सबक सिखाएगी और उनके झूठ के पुलिंदे को तोड़ेगी. जनता समझदार है, जनता जानती है कि इस बार किसे चुनाव में जीताना है.

ये भी पढ़ें- पहली प्राथमिकता किसान और बेरोजगार, झूठे वादे का करेंगे पर्दाफाश: सुरेश पासवान


अजय नाथ शाहदेव का चुनावी अजेंडा
उन्होंने कहा कि वह 2005 से ही जनता के काम करने के लिए तत्पर रहे हैं. फिर 2008 से जब वह डिप्टी मेयर भी रहे और उन्होंने अपने कार्यकाल में एक नेता के रूप में नहीं बल्कि लोगों के परिवार में एक सदस्य बनकर काम करने की कोशिश की. उन्होंने कहा कि उन्होंने अपना काम ईमानदारी से निभाया है. जनता से एक मौका मांगा है कि वह उनपर भरोसा करें. इसके अलावा उन्होंने कहा कि वह जनता के लिए स्वास्थ्य, रोड, बिलडिंग, साफ पानी के साथ ही सबसे महत्वपूर्ण शिक्षा व्यवस्था, जो लोग प्राइवट स्कूल में अपने बच्चों को पढ़ा नहीं सकते, उनके लिए सरकारी स्कूल में भी अच्छी शिक्षा देने का प्रयास करेंगे.

हटिया के नाम है 25 वोट से जीते का रिकॉर्ड
1990 से 2000 का दौर बीजेपी के लिए एतिहासिक दौर बन गया था. दरअसल, 1985 से अबतक हुए विधानसभा चुनाव के दौरान हटिया सीट पर सिर्फ भाजपा ही जीत की हैट्रिक लगा सकी है. तीनों चुनाव को बीजेपी के रामजीलाल सारडा ने जीता था. हालांकि, 2005 से 2014 के बीच हुए तीनों चुनावों में बीजेपी इस सीट को गंवाती आ रही है. 2005 के चुनाव में बीजेपी ने कृष्ण कुमार पोद्दार को प्रत्याशी बनाया था, जिन्हें कांग्रेस के प्रत्याशी और रातू महाराजा के बेटे गोपाल एसएन शाहदेव ने धूल चटा दी थी. इस हार से सबक लेकर बीजेपी ने 2009 में एक बार फिर रामजीलाल सारडा को मैदान में उतारा. इस चुनाव में भी कांग्रेस के ही गोपाल एसएन शाहदेव महज 25 वोटों के अंतर से जीते. जीत के इस मामूली अंतर को लेकर आज भी झारखंड में चर्चा होती है. दरअसल, 2014 में जेवीएम की टिकट पर चुनाव जीतने वाले नवीन जायसवाल अपनी पार्टी के 6 विधायकों के साथ बीजेपी में शामिल हो गए थे. उन्होंने बीजेपी की सीमा शर्मा को हराया था. इसबार उनका सामना इसी क्षेत्र में सक्रिय रहे अजय नाथ शाहदेव से है.

बता दें कि अजय नाथ शाहदेव और नवीन जायसवाल के बीच हटिया में एक भिड़ंत पहले ही हो चुकी है. दरअसल, 2009 के विधानसभा चुनाव में इस सीट से कांग्रेस की टिकट पर रातू महाराजा के बेटे गोपाल एसएन शाहदेव की जीत हुई थी. वहीं, आजसू से सीटिंग विधायक नवीन जायसवाल तीसरे स्थान पर थे, लेकिन गोपाल एसएन शाहदेव के निधन के बाद इसी सीट पर हुए उपचुनाव में नवीन जायसवाल को आजसू की टिकट से जीत हाथ लगी. उस वक्त नवीन के सामने जेवीएम की टिकट पर अजय नाथ शाहदेव थे. इस जंग में अजय नाथ शाहदेव दूसरे स्थान पर रहे थे, लेकिन 2014 के चुनाव में जेवीएम को छोड़कर आजसू में शामिल हुए नवीन जायसवाल को उम्मीदवार बनाया था और उनकी जीत भी हुई थी. तब अजय नाथ शाहदेव को टिकट नहीं मिला था. लेकिन इसबार महागठबंधन की ओर से अजय को कांग्रेस ने मैदान में उतारा है.

रांचीः हटिया विधानसभा सीट से इस चुनाव में बेहद रोचक मुकाबला हो सकता है. एक तरफ जहां बीजेपी ने सिटिंग विधायक नवीन जायसवाल पर भरोसा जताया है तो वहीं, दूसरी तरफ कांग्रेस ने रातू महाराजा के घराने से ताल्लुक रखने वाले अजय नाथ शाहदेव को टिकट दिया है. रांची नगर निगम के पूर्व डिप्टी मेयर और वर्तमान में जेएससीए के उपाध्यक्ष अजय नाथ शाहदेव ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान विश्वास जताया कि उन्हें हटिया की जनता का पूरा समर्थन मिलेगा.

पूर्व डिप्टी मेयर अजय नाथ शाहदेव से ईटीवी भारत की खास बातचीत


हटिया में व्यवस्थाओं की कमी
ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान अजय नाथ शाहदेव ने कहा कि वर्तमान विधायक नवीन जायसवाल ने 5 वर्षों तक हटिया के विकास के लिए नहीं बल्कि अपने लोगों को टेंडर देने में ज्यादा दिलचस्पी दिखायी है. उन्होंने कहा कि हटिया में जनता की समस्याओं की भरमार है. युवाओं के बीच बेरोजगारी का आलम है, शिक्षा व्यवस्था चरमरा गई है. लोगों के बीच पलायन की स्थिति है. इसके साथ ही स्वास्थ्य व्यवस्था के हालात भी खराब हैं और इसे ठीक करने के लिए क्षेत्र में अच्छे अस्पताल की जरूरत है. वर्तमान सरकार की नीति और नियति पर भी कांग्रेस प्रत्याशी ने सवाल उठाए हैं.


बीजेपी के कथनी औप कहनी में फर्क
उनका कहना है कि बीजेपी की कथनी और कहनी में हमेशा फर्क रहता है. ये जनता को देखने की जरूरत है कि उनके घर में क्या हो रहा है. उनके सहयोगी आज उनकी सीट से उम्मीदवार हैं. बीजेपी हमेशा ही राष्ट्रवाद का नारा लगाती है, हम सब अपने देश से प्यार करते हैं और देश के लिए जान दे सकते हैं, लेकिन बीजेपी ऐसा दिखावा करती है कि राष्ट्रवाद का बीड़ा सिर्फ इन्होंने ही उठा लिया. उन्होंने कहा कि इस बार यहां कि जनता उन्हें सबक सिखाएगी और उनके झूठ के पुलिंदे को तोड़ेगी. जनता समझदार है, जनता जानती है कि इस बार किसे चुनाव में जीताना है.

ये भी पढ़ें- पहली प्राथमिकता किसान और बेरोजगार, झूठे वादे का करेंगे पर्दाफाश: सुरेश पासवान


अजय नाथ शाहदेव का चुनावी अजेंडा
उन्होंने कहा कि वह 2005 से ही जनता के काम करने के लिए तत्पर रहे हैं. फिर 2008 से जब वह डिप्टी मेयर भी रहे और उन्होंने अपने कार्यकाल में एक नेता के रूप में नहीं बल्कि लोगों के परिवार में एक सदस्य बनकर काम करने की कोशिश की. उन्होंने कहा कि उन्होंने अपना काम ईमानदारी से निभाया है. जनता से एक मौका मांगा है कि वह उनपर भरोसा करें. इसके अलावा उन्होंने कहा कि वह जनता के लिए स्वास्थ्य, रोड, बिलडिंग, साफ पानी के साथ ही सबसे महत्वपूर्ण शिक्षा व्यवस्था, जो लोग प्राइवट स्कूल में अपने बच्चों को पढ़ा नहीं सकते, उनके लिए सरकारी स्कूल में भी अच्छी शिक्षा देने का प्रयास करेंगे.

हटिया के नाम है 25 वोट से जीते का रिकॉर्ड
1990 से 2000 का दौर बीजेपी के लिए एतिहासिक दौर बन गया था. दरअसल, 1985 से अबतक हुए विधानसभा चुनाव के दौरान हटिया सीट पर सिर्फ भाजपा ही जीत की हैट्रिक लगा सकी है. तीनों चुनाव को बीजेपी के रामजीलाल सारडा ने जीता था. हालांकि, 2005 से 2014 के बीच हुए तीनों चुनावों में बीजेपी इस सीट को गंवाती आ रही है. 2005 के चुनाव में बीजेपी ने कृष्ण कुमार पोद्दार को प्रत्याशी बनाया था, जिन्हें कांग्रेस के प्रत्याशी और रातू महाराजा के बेटे गोपाल एसएन शाहदेव ने धूल चटा दी थी. इस हार से सबक लेकर बीजेपी ने 2009 में एक बार फिर रामजीलाल सारडा को मैदान में उतारा. इस चुनाव में भी कांग्रेस के ही गोपाल एसएन शाहदेव महज 25 वोटों के अंतर से जीते. जीत के इस मामूली अंतर को लेकर आज भी झारखंड में चर्चा होती है. दरअसल, 2014 में जेवीएम की टिकट पर चुनाव जीतने वाले नवीन जायसवाल अपनी पार्टी के 6 विधायकों के साथ बीजेपी में शामिल हो गए थे. उन्होंने बीजेपी की सीमा शर्मा को हराया था. इसबार उनका सामना इसी क्षेत्र में सक्रिय रहे अजय नाथ शाहदेव से है.

बता दें कि अजय नाथ शाहदेव और नवीन जायसवाल के बीच हटिया में एक भिड़ंत पहले ही हो चुकी है. दरअसल, 2009 के विधानसभा चुनाव में इस सीट से कांग्रेस की टिकट पर रातू महाराजा के बेटे गोपाल एसएन शाहदेव की जीत हुई थी. वहीं, आजसू से सीटिंग विधायक नवीन जायसवाल तीसरे स्थान पर थे, लेकिन गोपाल एसएन शाहदेव के निधन के बाद इसी सीट पर हुए उपचुनाव में नवीन जायसवाल को आजसू की टिकट से जीत हाथ लगी. उस वक्त नवीन के सामने जेवीएम की टिकट पर अजय नाथ शाहदेव थे. इस जंग में अजय नाथ शाहदेव दूसरे स्थान पर रहे थे, लेकिन 2014 के चुनाव में जेवीएम को छोड़कर आजसू में शामिल हुए नवीन जायसवाल को उम्मीदवार बनाया था और उनकी जीत भी हुई थी. तब अजय नाथ शाहदेव को टिकट नहीं मिला था. लेकिन इसबार महागठबंधन की ओर से अजय को कांग्रेस ने मैदान में उतारा है.

Last Updated : Nov 12, 2019, 11:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.