ETV Bharat / state

Shibu Soren Condition Stable: शिबू सोरेन की तबीयत स्थिर, रांची के मेदांता में चल रहा इलाज

गुरुवार देर रात अचानक पूर्व मुख्यमंत्री व दिग्गज नेता शिबू सोरेन की तबीयत बिगड़ी. जिसके बाद उन्हें रांची के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टर के मुताबिक अभी शिबू सोरेन की हालत स्थिर है.

Former CM Shibu Soren health deteriorated in Ranchi
कान्सेप्ट इमेज
author img

By

Published : Feb 10, 2023, 6:28 AM IST

Updated : Feb 10, 2023, 6:59 AM IST

देखें पूरी खबर

रांचीः गुरुवार को अचानक राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री व वर्तमान राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन की तबीयत बिगड़ गई. जिसके बाद उन्हें आनन-फानन में रांची के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टर अमित कुमार की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है. चिकित्सकों के मुताबिक उनकी छाती में इंफेक्शन की शिकायत है, फिलहाल शिबू सोरेन की हालत स्थिर बताई जा रही है.

इसे भी पढ़ें- Shibu Soren Admitted in Hospital: जेएमएम सुप्रीमो शिबू सोरेन की तबीयत खराब, मेदांता में भर्ती

दिशोम गुरु शिबू सोरेन की तबीयत को लेकर उनका इलाज कर रहे डॉक्टर ने कहा कि उनकी छाती और लंग्स में इंफेक्शन की शिकायत देखने को मिल रही है. वहीं कुछ इंफेक्शन किडनी में भी बताई जा रही है. गुरुजी को रेफर करने के पत्रकारों के सवाल पर डॉक्टर्स ने कहा कि उनके स्वास्थ्य को देखते हुए तमाम जांच किए जा रहे हैं, जांच रिपोर्ट आने के बाद विस्तार में कुछ बताया जा सकता है.

3 घंटे अस्पताल में पिता के साथ रहे सीएम हेमंतः पिता शिबू सोरेन की तबीयत खराब होने की सूचना मिलते ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन खुद उनका हाल जानने देर शाम अस्पताल पहुंचे. इसके साथ ही राज्य के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख भी अस्पताल में शिबू सोरेन के स्वास्थ्य का हाल जानने पहुंचे. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी कल्पना सोरेन करीब 3 घंटे तक शिबू सोरेन के साथ समय बिताए और डॉक्टरों से उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली.

गुरुजी को आ रही अच्छी नींदः गुरुजी के स्वास्थ्य का हाल जानकर अस्पताल से बाहर निकलने के बाद मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा कि गुरुजी की तबीयत अभी सामान्य है, डॉक्टर उनका इलाज कर रहे हैं. पिछले 2 दिन से उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी और नींद भी कम हो रही थी, जिसको देखते हुए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों के द्वारा दवाई देने के बाद उन्हें नींद भी अच्छी आ रही है.

शिबू सोरेन की तबीयत स्थिरः गुरुजी को देखने के लिए विधायक राजेश कच्छप भी अस्पताल पहुंचे थे. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ देर रात सभी लोग गुरुजी का हाल जानकर अस्पताल से बाहर निकले. वहीं गुरुजी के स्वास्थ्य की जानकारी देते हुए झारखंड मुक्ति मोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव सुप्रिया भट्टाचार्य ने बताया कि फिलहाल शिबू सोरेन की तबीयत स्थिर है, दवाई देने के बाद उनके स्वास्थ्य में सुधार आ रहा है. रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि शिबू सोरेन किस बीमारी से ग्रसित है और उन्हें किस तरह की समस्या आ रही है.

दिशोम गुरु शिबू सोरेन की तबीयत खराब होने की सूचना मिलते ही झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ता और उनके प्रशंसक अस्पताल के बाहर जमा होने लगे. प्रशंसकों और कार्यकर्ताओं की भीड़ को देखते हुए अस्पताल में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत की गई. इससे पहले पूर्व सीएम सह सांसद शिबू सोरेन इससे पहले कोरोना से भी ग्रसित हो चुके हैं. जिसके बाद उन्हें पूर्व में भी मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन स्थिति नाजुक होने के बाद राजधानी ट्रेन से उन्हें गुड़गांव के मेदांता अस्पताल रेफर किया गया था. इसी को देखते हुए एक बार फिर से उन्हें रांची के मेदांता में डॉक्टरों की निगरानी में भर्ती कराया गया है.

देखें पूरी खबर

रांचीः गुरुवार को अचानक राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री व वर्तमान राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन की तबीयत बिगड़ गई. जिसके बाद उन्हें आनन-फानन में रांची के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टर अमित कुमार की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है. चिकित्सकों के मुताबिक उनकी छाती में इंफेक्शन की शिकायत है, फिलहाल शिबू सोरेन की हालत स्थिर बताई जा रही है.

इसे भी पढ़ें- Shibu Soren Admitted in Hospital: जेएमएम सुप्रीमो शिबू सोरेन की तबीयत खराब, मेदांता में भर्ती

दिशोम गुरु शिबू सोरेन की तबीयत को लेकर उनका इलाज कर रहे डॉक्टर ने कहा कि उनकी छाती और लंग्स में इंफेक्शन की शिकायत देखने को मिल रही है. वहीं कुछ इंफेक्शन किडनी में भी बताई जा रही है. गुरुजी को रेफर करने के पत्रकारों के सवाल पर डॉक्टर्स ने कहा कि उनके स्वास्थ्य को देखते हुए तमाम जांच किए जा रहे हैं, जांच रिपोर्ट आने के बाद विस्तार में कुछ बताया जा सकता है.

3 घंटे अस्पताल में पिता के साथ रहे सीएम हेमंतः पिता शिबू सोरेन की तबीयत खराब होने की सूचना मिलते ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन खुद उनका हाल जानने देर शाम अस्पताल पहुंचे. इसके साथ ही राज्य के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख भी अस्पताल में शिबू सोरेन के स्वास्थ्य का हाल जानने पहुंचे. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी कल्पना सोरेन करीब 3 घंटे तक शिबू सोरेन के साथ समय बिताए और डॉक्टरों से उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली.

गुरुजी को आ रही अच्छी नींदः गुरुजी के स्वास्थ्य का हाल जानकर अस्पताल से बाहर निकलने के बाद मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा कि गुरुजी की तबीयत अभी सामान्य है, डॉक्टर उनका इलाज कर रहे हैं. पिछले 2 दिन से उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी और नींद भी कम हो रही थी, जिसको देखते हुए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों के द्वारा दवाई देने के बाद उन्हें नींद भी अच्छी आ रही है.

शिबू सोरेन की तबीयत स्थिरः गुरुजी को देखने के लिए विधायक राजेश कच्छप भी अस्पताल पहुंचे थे. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ देर रात सभी लोग गुरुजी का हाल जानकर अस्पताल से बाहर निकले. वहीं गुरुजी के स्वास्थ्य की जानकारी देते हुए झारखंड मुक्ति मोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव सुप्रिया भट्टाचार्य ने बताया कि फिलहाल शिबू सोरेन की तबीयत स्थिर है, दवाई देने के बाद उनके स्वास्थ्य में सुधार आ रहा है. रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि शिबू सोरेन किस बीमारी से ग्रसित है और उन्हें किस तरह की समस्या आ रही है.

दिशोम गुरु शिबू सोरेन की तबीयत खराब होने की सूचना मिलते ही झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ता और उनके प्रशंसक अस्पताल के बाहर जमा होने लगे. प्रशंसकों और कार्यकर्ताओं की भीड़ को देखते हुए अस्पताल में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत की गई. इससे पहले पूर्व सीएम सह सांसद शिबू सोरेन इससे पहले कोरोना से भी ग्रसित हो चुके हैं. जिसके बाद उन्हें पूर्व में भी मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन स्थिति नाजुक होने के बाद राजधानी ट्रेन से उन्हें गुड़गांव के मेदांता अस्पताल रेफर किया गया था. इसी को देखते हुए एक बार फिर से उन्हें रांची के मेदांता में डॉक्टरों की निगरानी में भर्ती कराया गया है.

Last Updated : Feb 10, 2023, 6:59 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.