रांचीः राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान में राज्य के विभिन्न जिलों के सहायक पुलिसकर्मी पिछले 24 दिनों से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं और यह सभी सरकार से अपनी स्थायी नियुक्ति की मांग कर रहे हैं. लेकिन इनकी मांगों पर अब तक सरकार ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया है. इस बीच झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री सह बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास मोरहाबादी मैदान(Former CM Raghubar Das) पहुंचे और आंदोलनरत सहायक पुलिसकर्मियों को समर्थन दिया. साथ ही सरकार को इनकी मांगों को लेकर कई सुझाव दिए.
ये भी पढ़ें-मिनिमम गवर्नमेंट, मैक्सिमम गवर्नेंस पर फोकस होना चाहिए- पीएम मोदी
भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास ने कहा कि नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के आदिवासी मूलवासी युवक-युवतियों को नक्सलियों के चंगुल से बचाने के लिए हमारी सरकार ने अनुबंध पर सहायक पुलिस कर्मियों की नियुक्ति शुरू की थी. 3 साल के अनुबंध के बाद नियमित नियुक्ति पर बहाल करने का लक्ष्य था, इसके लिए समुचित प्रावधान भी किए गए थे. लेकिन आदिवासी-मूलवासियों की सरकार होने करने वाली वर्तमान सरकार इन पर ही अत्याचार कर रही है. इनकी नियुक्ति से नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में नक्सली गतिविधि को लगाम लगाने में काफी मदद मिली. इसलिए इनकी नियुक्ति पर सरकार गंभीर हो.
पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सरकार को सुझाव दिया है कि जल्द से जल्द इनकी बातों को ध्यान देते हुए उच्च स्तरीय बैठक कर इनकी मांगों का समाधान निकालना चाहिए और जो भी पुलिसकर्मी रिटायर हो रहे हैं उनकी जगह इन सहायक पुलिसकर्मियों को प्राथमिकता से बहाल करना चाहिए. अभी इनको जो ₹10000 वेतनमान मिलता है उसमें वृद्धि की जाए. 4 सहायक पुलिसकर्मी जो अब हमारे बीच नहीं हैं, उनके परिवार को आर्थिक मदद दी जाए.
ये भी पढ़ें-पावर प्लांट्स में कोयले की सप्लाई नहीं होगी कम, सीसीएल के सीएमडी का दावा, उत्पादन पर बारिश का मामूली असर
सहायकपुलिसकर्मियों से करें शुरुआत, इनकी सुनेंः रघुवरदास
पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि सरकार ने प्रत्येक वर्ष 5 लाख युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था लेकिन कई महीने बीत जाने के बाद भी नियुक्ति अभी भी अधर में लटकी हुईं हैं. सरकार को सुझाव है कि अगर नियुक्ति देनी है तो सहायक पुलिसकर्मियों से ही शुरुआत करनी चाहिए. इन सहायक पुलिसकर्मियों की मांगों पर सरकार को गंभीर होना चाहिए और आंदोलन कर रहे सहायक पुलिसकर्मियों की बातों को सुनना चाहिए.