ETV Bharat / state

पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी ने लिखा सीएम को पत्र, राज्य में कोरोना वायरस की जांच की गति बढ़ाने की मांग की - बाबूलाल ने कोरोना की जांच में लापरवाही का लगाया आरोप

बीजेपी के विधायक दल के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने शनिवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखा है. पत्र के जरिए उन्होंने सीएम से कोरोना संक्रमण की जांच की गति बढ़ाने की मांग की है.

Former CM Babulal Marandi wrote a letter to CM regarding Corona test
पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी ने कोरोना को लेकर लिखा सीएम को पत्र
author img

By

Published : Jun 6, 2020, 6:32 PM IST

रांची: बीजेपी के विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने शनिवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से कोरोना संक्रमण की जांच की गति बढ़ाने कि मांग की है. इस बाबत मुख्यमंत्री को एक पत्र लिखकर उन्होंने कहा है कि अगर जांच की रफ्तार यही रही तो आने वाले समय में स्थितियां विकट हो सकती हैं. उन्होंने अपने पत्र में इस बात का जिक्र किया है कि सबसे पहले जांच सोशल डिस्टेंसिंग के नाम पर होनी चाहिए, क्योंकि इसको लेकर केवल खानापूर्ति की जा रही है. उन्होंने कहा कि इस बाबत लापरवाही जनता की 2 माह की कठिन तपस्या को मिट्टी में मिला सकती है.

ये भी पढ़ें: राज्यसभा चुनाव: 2012 की तरह रणनीति बनाकर चुनाव जीतने की तैयारी में जुटी कांग्रेस

मरांडी का आरोप केवल हो रही है बयानबाजी
मरांडी ने आशंका व्यक्त की है कि स्थिति संभाली नहीं गई तो कोरोना ग्रस्त मरीजों को अस्पताल में भी जगह नहीं मिलेगी. उन्होंने कहा कि कई बार मुख्यमंत्री और यहां तक की स्वास्थ्य मंत्री का बयान आया है कि जांच की गति बढ़ाई जाएगी लेकिन अभी तक इस पर कोई काम नहीं हुआ. उन्होंने आरोप लगाया कि वैश्विक महामारी के इस दौर में गंभीर कोशिश होनी चाहिए लेकिन इस पर किसी का ध्यान नहीं है. उन्होंने कहा कि एक तरफ जहां अपेक्षित जांच नहीं हो रही है. वहीं दूसरी तरफ कॉन्ट्रैक्ट रेसिंग भी बंद कर दिया गया है.

बड़ी मात्रा में पेंडिंग हैं जांच
मरांडी ने कहा कि प्रवासी मजदूर कहां से आ रहे हैं और कहां क्वॉरेंटाइन कराया जा रहा है इसका सही आंकड़ा भी सरकार के पास नहीं है. केवल ट्रेन और विमान से आने वाले ही प्रवासी मजदूर नहीं है, बल्कि दूसरे संसाधनों के अलावा पैदल भी काफी संख्या में अपने घरों को लौटे हैं. क्वॉरेंटाइन सेंटर की व्यवस्था को लेकर सवाल उठ रहे हैं. वहीं, जानकारी के अनुसार 14,000 से अधिक जांच फिलहाल पेंडिंग बताई जा रही हैं. ऐसी लचर व्यवस्था में सरकार को कोरोना वायरस के खिलाफ जंग जीतना संभव नहीं हो पाएगा.

रांची: बीजेपी के विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने शनिवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से कोरोना संक्रमण की जांच की गति बढ़ाने कि मांग की है. इस बाबत मुख्यमंत्री को एक पत्र लिखकर उन्होंने कहा है कि अगर जांच की रफ्तार यही रही तो आने वाले समय में स्थितियां विकट हो सकती हैं. उन्होंने अपने पत्र में इस बात का जिक्र किया है कि सबसे पहले जांच सोशल डिस्टेंसिंग के नाम पर होनी चाहिए, क्योंकि इसको लेकर केवल खानापूर्ति की जा रही है. उन्होंने कहा कि इस बाबत लापरवाही जनता की 2 माह की कठिन तपस्या को मिट्टी में मिला सकती है.

ये भी पढ़ें: राज्यसभा चुनाव: 2012 की तरह रणनीति बनाकर चुनाव जीतने की तैयारी में जुटी कांग्रेस

मरांडी का आरोप केवल हो रही है बयानबाजी
मरांडी ने आशंका व्यक्त की है कि स्थिति संभाली नहीं गई तो कोरोना ग्रस्त मरीजों को अस्पताल में भी जगह नहीं मिलेगी. उन्होंने कहा कि कई बार मुख्यमंत्री और यहां तक की स्वास्थ्य मंत्री का बयान आया है कि जांच की गति बढ़ाई जाएगी लेकिन अभी तक इस पर कोई काम नहीं हुआ. उन्होंने आरोप लगाया कि वैश्विक महामारी के इस दौर में गंभीर कोशिश होनी चाहिए लेकिन इस पर किसी का ध्यान नहीं है. उन्होंने कहा कि एक तरफ जहां अपेक्षित जांच नहीं हो रही है. वहीं दूसरी तरफ कॉन्ट्रैक्ट रेसिंग भी बंद कर दिया गया है.

बड़ी मात्रा में पेंडिंग हैं जांच
मरांडी ने कहा कि प्रवासी मजदूर कहां से आ रहे हैं और कहां क्वॉरेंटाइन कराया जा रहा है इसका सही आंकड़ा भी सरकार के पास नहीं है. केवल ट्रेन और विमान से आने वाले ही प्रवासी मजदूर नहीं है, बल्कि दूसरे संसाधनों के अलावा पैदल भी काफी संख्या में अपने घरों को लौटे हैं. क्वॉरेंटाइन सेंटर की व्यवस्था को लेकर सवाल उठ रहे हैं. वहीं, जानकारी के अनुसार 14,000 से अधिक जांच फिलहाल पेंडिंग बताई जा रही हैं. ऐसी लचर व्यवस्था में सरकार को कोरोना वायरस के खिलाफ जंग जीतना संभव नहीं हो पाएगा.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.