रांचीः राजभवन के समक्ष भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की ओर से चल रहे धरने में रविवार को झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री सह विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि अगर राज्य में कानून का राज और विधि व्यवस्था नहीं रहेगी तो हेमंत सोरेन की सरकार नहीं चलेगी.
इसे भी पढ़ें- 12 जनवरी से कांग्रेस का सदस्यता अभियान, रामगढ़ से प्रदेश अध्यक्ष करेंगे शुरुआत
आरोपियों की गिरफ्तार की मांग
विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा कि राज्य में लगातार महिलाओं पर जुल्म और अत्याचार बढ़ रहा है और राज्य की सरकार और उनकी पुलिस चैन की नींद सो रही है. उन्होंने बरहेट से लेकर ओरमांझी तक और चतरा से लेकर के पूरे राज्य में हो रहे दुष्कर्म की वारदात पर चिंता जाहिर की. उन्होंने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए कहा कि सभी आरोपियों को सजा मिले, नहीं तो सिर्फ महिलाएं ही नहीं, पूरी पार्टी सड़क पर उतर कर हेमंत सोरेन के खिलाफ आंदोलन तेज करेंगे. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार से अगर संभव नहीं तो फिर घटना की जांच सीबीआई को सौंपने का आदेश देना चाहिए.
वहीं भाजपा विधायक नीरा यादव ने कहा कि झारखंड में महिलाएं घर और बाहर सुरक्षित नहीं हैं. हेमंत सरकार बढ़ते अपराध को रोकने के लिए कोई कार्रवाई करती हुई नहीं दिख रही है. पूरे घटना पर महागठबंधन की सरकार मौन साधी हुई है. प्रदेश महिला मोर्चा की अध्यक्ष आरती कुजूर ने कहा है कि सरकार सभी आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी करें, अगर नहीं करती है तो महिलाएं मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेंगी.