रांची: झारखंड गैर सरकारी स्कूल संचालक संघ ने बैठक की. बैठक के दौरान संघ की नई कार्यकारिणी गठित की गई. इसमें केंद्रीय अध्यक्ष राम प्रकाश तिवारी को बनाया गया है. इस दौरान गैर सरकारी सरकारी स्कूलों की परेशानियों को लेकर भी चर्चा हुई. इस मौके पर आठवीं बोर्ड की परीक्षा में गैर सरकारी स्कूलों को शामिल करने के लिए जिला शिक्षा अधीक्षक से आईडी पासवर्ड उपलब्ध कराने की मांग की गई.
इसे भी पढ़ें-झारखंड में कई ऐतिहासिक जनजातीय भाषाएं विलुप्ति की कगार पर, मातृभाषा दिवस पर लें बचाने का संकल्प
गैर सरकारी स्कूलों की मदद की भी अपील
झारखंड गैर सरकारी स्कूल संचालक संघ ने राज्य सरकार से गैर सरकारी स्कूलों की ओर ध्यान देने की अपील की है. ऐसे छोटे स्कूलों को जहां अब तक अभिभावकों की ओर से फीस नहीं दी जा रही है. उनके लिए उचित व्यवस्था करने की अपील की गई है. नवनिर्वाचित केंद्रीय अध्यक्ष राम प्रकाश तिवारी ने कहा बिना सरकारी सहायता के प्राइवेट स्कूलों में अच्छी शिक्षा उपलब्ध कराई जा रही है. इसके बावजूद छोटे-छोटे स्कूलों को संरक्षण नहीं मिल रहा है. बड़े प्राइवेट स्कूल मनमानी करते हैं, लेकिन छोटे प्राइवेट स्कूल उपेक्षा का शिकार हैं. इस दौरान जूनियर स्तर के स्कूलों को भी खोलने की मांग की.