रांची: झारखंड कांग्रेस के जम्बोजेट कमिटी के साथ-साथ 26 सदस्यीय राजनीतिक मामलों की समिति (पीएसी) का गठन कर दिया गया. प्रदेश कमिटी में 11 प्रदेश उपाध्यक्ष, 35 प्रदेश महासचिव, 82 प्रदेश सचिव सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस के नेताओं को संगठन में जगह मिली है. (Formation of Jharkhand Congress State Committee)
ये भी पढ़ें- VIDEO: भारत जोड़ो यात्रा में घुसा पॉकेटमार, पुलिस के सामने ही कार्यकर्ताओं ने जमकर पीटा
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी पत्र के अनुसार, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के लिए 11 उपाध्यक्षों, 35 महासचिवों और 82 सचिवों की नियुक्ति को स्वीकृति प्रदान की है. वहीं, कांग्रेस ने झारखंड प्रदेश इकाई के लिए कार्यसमिति (Jharkhand Congress Working Committee) भी गठित कर दी है. उदयपुर चिंतन शिविर में लिए गये फैसले के आलोक में झारखंड राज्य कांग्रेस के लिए PAC यानि प्रदेश स्तरीय राजनीतिक मामलों की समिति की घोषणा भी कर दी गयी है जिसमें कांग्रेस महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे, प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम, राज्य के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव, पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत, अजय कुमार का नाम शामिल है.
कांग्रेस ने केएन झा, प्रदीप तुलस्यान, सुल्तान अहमद, भीम कुमार, ब्रजेन्द्र सिंह, मणिशंकर, अनादि ब्रह्म, अजय दुबे, डीएन चंपिया, कालीचरण मुंडा, अनवर अंसारी और कई अन्य नेताओं को प्रदेश इकाई का उपाध्यक्ष नियुक्त किया है. आलोक दुबे, राकेश सिन्हा, राजेश गुप्ता छोटू, कुमार गौरव, विनय सिन्हा दीपू, डॉ मंजू कुमारी, सुरेश बैठा, विजय सिंह, अमूल्य नीरज खलखो सहित कई नेताओं के नाम उपाध्यक्षों की सूची में शामिल हैं.
नवमनोनित प्रदेश महासचिव में से एक राकेश सिन्हा ने कहा कि नई प्रदेश समिति में अनुभव और युवा जोश का पूरा खयाल रखा गया है. पार्टी आलाकमान के फैसले से पार्टी मजबूत और धारदार होगी.