रांचीः राजधानी से सटे पिठोरिया क्षेत्र के पुशु पहाड़ के आसपास के क्षेत्रों में आतंक बन चुके लंगूर को आखिरकार पिंजरे में कैद कर लिया गया है. यह लंगूर पिछले 15-20 दिनों से लोगों को परेशान किये हुए था. उसने दर्जनों लोगों को काट कर घायल कर दिया था. ग्रामीणों की शिकायत के बाद वन विभाग की टीम, और वाइल्ड लाइफ कंजर्वेशन सोसायटी की मदद से लंगूर को पकड़ा जा सका.
ये भी पढ़ेंः 11 हजार वोल्ट के झूलते तारों की चपेट में आया गजराज, आखिर क्यों लोगों ने की हाथी की पूजा?
वाइल्ड लाइफ कंजर्वेशन सोसायटी के रमेश कुमार महतो बताते हैं कि लंगूर को पकड़ने के लिए वन विभाग और हमारी टीम लगातार मेहनत कर रही थी. एक पिंजरा रखा गया था. उस पर निगरानी रखी जा रही थी. आखिरकार लंगूर पिंजरे में घुस गया. जिसके बाद ग्रामीणों की मदद से पिंजरे का दरवाजा बंद कर दिया गया. लंगूर के पकड़े जाने से ग्रामीणों में काफी खुशी देखने को मिल रही है. क्योंकि लंगूर ने कई लोगों को काटा है, जिनका इलाज रिम्स या फिर अन्य अस्पतालों में चल रहा है.