रांची: राजधानी रांची में चले रही महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी 2023 टूर्नामेंट में शामिल होने आए विदेशी खिलाड़ियों ने रविवार को रांची के बाजार का भ्रमण किया. मलेशिया और जापान के खिलाड़ी लालपुर स्थित एक मॉल में जमकर खरीदारी की.
वीमेंस एशियन चैंपियंस ट्रॉफी प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए रांची पहुंचे विदेशी मेहमानों के लिए सनडे फनडे के रूप में व्यतीत हुआ. रविवार के दिन इन खिलाड़ियों ने मिलकर राजधानी के बाजार का भ्रमण किया और अपनी अपनी पसंद की चीजें खरीदीं. मलेशिया और जापान के खिलाड़ी एक निजी मॉल में शॉपिंग करने के लिए पहुंचे, जहां मॉल के लोगों ने विदेशी मेहमानों का खुले दिल से स्वागत किया.
मॉल में शॉपिंग के दौरान खिलाड़ी मस्ती, मजाक के मूड में नजर आए. यहां लोकल मार्केट में उन्होंने पसंद की चीजें खरीदीं, इसके साथ ही झारखंड और आदिवासी संस्कृति से जुड़ी कई चीजें भी उन्हें खूब पसंद आईं. मॉल में सामान खरीदने पहुंचीं विदेशी खिलाड़ियों ने कहा कि उन्हें रांची पहुंचकर काफी अच्छा लगा. खिलाड़ियों ने यहां से मिट्टी का दीया और कई वस्तुओं की खरीदारी की. खिलाड़ियों के मॉल पहुंचने से पहले सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. पीसीआर की गाड़ी के साथ-साथ अतिरिक्त सुरक्षा बल की भी तैनाती वहां पर की गई थी.
वहीं विदेशी खिलाड़ियों के मॉल पहुंचने पर आसपास स्थानीय लोगों की काफी भीड़ जमा हो गयी. लोग विदेशी मेहमानों की एक झलक पाने के लिए उत्सुक नजर आए. मॉल के आगे लोगों की भीड़ इतनी जमा हो गयी कि काफी देर के लिए चौराहे पर जाम लग गया. हालांकि पुलिस बल की मदद से लोगों को वहां हटाया गया और भीड़ ना लगाने की अपील की. इसके बाद मॉल के पास से जाम हट पाया.
महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी 2023 का आयोजन झारखंड की राजधानी रांची में किया जा रहा है. इस प्रतियोगिता में भारत के साथ साथ जापान, चीन मलेशिया और दक्षिण कोरिया की टीम हिस्सा ले रही हैं. टूर्नामेंट के सभी मैच मोरहाबादी के मरांग गोमके जयपाल सिंह एस्ट्रोटर्फ हॉकी मैदान में हो रहा है. रविवार को खिलाड़ियों को रेस्ट देते हुए प्रतियोगिता का कोई भी मैच खेला नहीं गया. इस कारण रांची में ठहरे विदेशी मेहमान शहर के बाजार का भ्रमण कर जमकर शॉपिंग की.