ETV Bharat / state

Cold in Jharkhand: झारखंड में ठंड से लोगों को राहत का अनुमान, 3-4 दिनों में बढ़ेगा सूबे का तापमान - Kankani and cold in Jharkhand

झारखंड में ठंड का प्रकोप कई दिनों से जारी है. मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों में ठंड से राहत का अनुमान लगाया है. विभाग के अनुसार अगले 3 से 4 दिनों में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक वृद्धि होने की संभावना है.

Forecast of relief to people from cold
झारखंड में ठंड से राहत
author img

By

Published : Dec 26, 2021, 5:12 PM IST

Updated : Dec 26, 2021, 5:17 PM IST

रांची: झारखंड में कनकनी और ठंड से लोगों को राहत मिलने के आसार बढ़ने लगे हैं. अगले दो चार दिनों में जहां तापमान में बढ़ोतरी की संभावना है वहीं बारिश की भी अनुमान व्यक्त की जा रही है. मौसम केंद्र के मुताबिक राज्‍य में अगले 3 से 4 दिनों में तापमान में धीरे-धीरे 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक वृद्धि होने की संभावना है.

ये भी पढ़ें- Jharkhand Weather Update: झारखंड में इस दिन से बारिश होने का अनुमान, लोगों को ठंड से मिलेगी थोड़ी राहत

28 एवं 29 दिसंबर को बारिश की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार 28 और 29 दिसंबर को झारखंड में बारिश की संभावना है. राज्य के कुछ जिलों में छिटपुट बारिश हो सकती है. कृषि मौसम विज्ञान केंद्र ने किसानों से सावधान रहने कि अपील की है. विभाग के मुताबिक अगल दो दिनों तक आकाश साफ रहेगा. उसके बाद बादल रहेंगे. वहीं तापमान में कमी की वजह से फसलों में पाला मारने की संभावना भी बनी रहेगी. ऐसे में किसानों को खेत के आस पास धुआं करने और निकाई गुड़ाई कर मिट्टी में नमी को संरक्षित रखने की नसीहत दी गई.

सब्जी की फसल को लेकर सावधानी

वर्तमान मौसम में आलू एवं टमाटर के फसल में अंगमारी रोग के आक्रमण की संभावना बहुत ज्यादा रहती है. अत: किसान भाई इन फसलों में रोग का लक्षण देखते ही अनुशंसित फफूंद नाशी दवा का छिड़काव करें. जो किसान भाई अगात गरमा सब्जी जैसे कद्दू , कदीमा, खीरा, ककड़ी, तरबूज,खरबूजा आदि की खेती करना चाहते हैं वे इसके बीज को पॉलिथीन के थैले में मिट्टी एवं खाद भरकर लगाएं तथा उसे पॉलिथीन या पुआल का छोटा सा घर बनाकर रख दें. आवश्यक गर्मी मिल सके.

पिछले 24 घंटे शुष्क रहा झारखंड का मौसम

रांची मौसम विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटे में झारखंड में मौसम शुष्क रहा है. सबसे अधिक उच्चतम तापमान 26.6 डिग्री सेल्सियस गोड्डा में रिकॉर्ड किया है जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान डालटनगंज में 09.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. वहीं सोमवार को सुबह में कोहरा और धुंध छाया रहेगा. 27 दिसंबर को राज्‍य उत्तर-पश्चिमी और इसके आसपास के मध्‍य भागों में कहीं-कहीं हल्‍की बारिश हो सकती है. वही 28 दिसंबर को उत्तरी एवं मध्य भाग के कुछ स्‍थानों पर हल्‍की बारिश हो सकती है.

रांची: झारखंड में कनकनी और ठंड से लोगों को राहत मिलने के आसार बढ़ने लगे हैं. अगले दो चार दिनों में जहां तापमान में बढ़ोतरी की संभावना है वहीं बारिश की भी अनुमान व्यक्त की जा रही है. मौसम केंद्र के मुताबिक राज्‍य में अगले 3 से 4 दिनों में तापमान में धीरे-धीरे 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक वृद्धि होने की संभावना है.

ये भी पढ़ें- Jharkhand Weather Update: झारखंड में इस दिन से बारिश होने का अनुमान, लोगों को ठंड से मिलेगी थोड़ी राहत

28 एवं 29 दिसंबर को बारिश की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार 28 और 29 दिसंबर को झारखंड में बारिश की संभावना है. राज्य के कुछ जिलों में छिटपुट बारिश हो सकती है. कृषि मौसम विज्ञान केंद्र ने किसानों से सावधान रहने कि अपील की है. विभाग के मुताबिक अगल दो दिनों तक आकाश साफ रहेगा. उसके बाद बादल रहेंगे. वहीं तापमान में कमी की वजह से फसलों में पाला मारने की संभावना भी बनी रहेगी. ऐसे में किसानों को खेत के आस पास धुआं करने और निकाई गुड़ाई कर मिट्टी में नमी को संरक्षित रखने की नसीहत दी गई.

सब्जी की फसल को लेकर सावधानी

वर्तमान मौसम में आलू एवं टमाटर के फसल में अंगमारी रोग के आक्रमण की संभावना बहुत ज्यादा रहती है. अत: किसान भाई इन फसलों में रोग का लक्षण देखते ही अनुशंसित फफूंद नाशी दवा का छिड़काव करें. जो किसान भाई अगात गरमा सब्जी जैसे कद्दू , कदीमा, खीरा, ककड़ी, तरबूज,खरबूजा आदि की खेती करना चाहते हैं वे इसके बीज को पॉलिथीन के थैले में मिट्टी एवं खाद भरकर लगाएं तथा उसे पॉलिथीन या पुआल का छोटा सा घर बनाकर रख दें. आवश्यक गर्मी मिल सके.

पिछले 24 घंटे शुष्क रहा झारखंड का मौसम

रांची मौसम विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटे में झारखंड में मौसम शुष्क रहा है. सबसे अधिक उच्चतम तापमान 26.6 डिग्री सेल्सियस गोड्डा में रिकॉर्ड किया है जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान डालटनगंज में 09.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. वहीं सोमवार को सुबह में कोहरा और धुंध छाया रहेगा. 27 दिसंबर को राज्‍य उत्तर-पश्चिमी और इसके आसपास के मध्‍य भागों में कहीं-कहीं हल्‍की बारिश हो सकती है. वही 28 दिसंबर को उत्तरी एवं मध्य भाग के कुछ स्‍थानों पर हल्‍की बारिश हो सकती है.

Last Updated : Dec 26, 2021, 5:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.