रांची/धनबाद: राजधानी रांची सहित पूरे राज्य में मौसम का मिजाज बदल गया है, गुरुवार दोपहर के बाद राजधानी रांची सहित कई जिलों में तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश हो रही है. मौसम में बदलाव होने से फिलहाल मौसम सुहावना हो गया है.
बदलते मौसम के बारे में मौसम विभाग के एमडी एसडी कोटाल ने बताया कि15 मार्च को पूरे राज्य में तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है. खासकर मध्य और पश्चिमी झारखंड में इसका सबसे ज्यादा असर देखने को मिल सकता है.मौसम विभाग ने राज्य के सभी लोगों को अगले 4 दिनों तक सावधानी बरतने का निर्देश दिए हैं.
मौसम में क्यों हुआ बदलाव
मौसम विभाग के निदेशक एस.डी कोटाल ने जानकारी दी कि पश्चिमी विक्षोभ और बंगाल की खाड़ी से आने वाली पूर्वी हवाओं के आपस में टकराने से झारखंड के मौसम में परिवर्तन हो रहा है.
धनबाद में भी धू्लभरी आंधी के साथ बारिश
वहीं, धनबाद में भी अचानक गुरुवार दोपहर से ही धूल भरी आंधी के साथ बूंदाबांदी हो रही है. इसके साथ ही आसमान में अंधेरा छाया हुआ है. मौसम विभाग ने पहले ही बदलाव होने की आशंका जाहीर की थी.
कहां-कहां हो हो रही है बारिश
रांची, बोकारो,गुमला, हजारीबाग, खूंटी, रामगढ़ शहीद झारखंड के पश्चिमी इलाकों में बारिश देखने को मिल रही है.