ETV Bharat / state

रांचीः जरूरतमंदों के लिए वरदान बने पुलिस के सामुदायिक किचन, हजारों को मिल रहा है लाभ - poor people under community kitchen in ranchi

रांची के लालपुर थाने में सामुदायिक किचन के माध्यम से जरूरतमंदों और भूखों के लिए पुलिसकर्मी लगातार प्रयासरत हैं, ताकि शहर में कोई बेसहारा भूखा न रहे.

Food served to the poor people under community kitchen in ranchi
पुलिस जरूरतमंदों को करा रही भोजन
author img

By

Published : Mar 30, 2020, 2:47 PM IST

रांचीः झारखंड में कोरोना के मद्देनजर लॉकडाउन लागू है. ऐसे में जनता को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. खासकर गरीबों के सामने दो वक्त का भोजन मिलने में समस्या हो रही है. ऐसे में राज्य के अनेक हिस्सों में सामुदायिक किचन चलाई जा रही हैं. राजधानी रांची में भी इस तरह का कदम उठाया गया है.

रविवार को राजधानी के थानों में भी सामुदायिक किचन के तहत गरीबों को भोजन कराया गया. यह सिलसिला सोमवार को भी जारी रखा गया है. इसके तहत लालपुर थाने में सामुदायिक किचन के तहत जरूरतमंदों को भोजन कराने का काम पुलिस कर रही है.

इसके साथ ही थाना प्रभारी की गाड़ी से जरूरतमंदों और भूखों के बीच खाद्य सामग्री भी बांटी जा रही है. इसी क्रम में लालपुर थाने में भी सामुदायिक किचन के दौरान कई भूखे, गरीब लोग भोजन करने पहुंच रहे हैं और उन्हें पुलिसकर्मी भोजन करवा रहे हैं.

लालपुर थाना प्रभारी अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि जरूरतमंदों और भूखों के लिए पुलिसकर्मी लगातार प्रयासरत हैं. उन्हें भोजन मुहैया कराया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- सीएम हेमंत सोरेन ने की जनप्रतिनिधियों से बात, कहा- हम झारखंडवासी मजबूत इरादों वाले हैं

बता दें कि पुलिस लॉकडाउन के दौरान कोरोना सेनानी का अहम किरदार निभा रहे हैं. इसकी कितनी भी तारीफ की जाए कम ही होगी, क्योंकि एक तरफ जहां लॉ एंड ऑर्डर को मेंटेंन करने के लिए पुलिस तत्पर रहती है, वहीं अब विपदा की घड़ी में गरीब, बेसहारा और जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए भी लगातार पुलिस आगे दिख रही है.

रांचीः झारखंड में कोरोना के मद्देनजर लॉकडाउन लागू है. ऐसे में जनता को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. खासकर गरीबों के सामने दो वक्त का भोजन मिलने में समस्या हो रही है. ऐसे में राज्य के अनेक हिस्सों में सामुदायिक किचन चलाई जा रही हैं. राजधानी रांची में भी इस तरह का कदम उठाया गया है.

रविवार को राजधानी के थानों में भी सामुदायिक किचन के तहत गरीबों को भोजन कराया गया. यह सिलसिला सोमवार को भी जारी रखा गया है. इसके तहत लालपुर थाने में सामुदायिक किचन के तहत जरूरतमंदों को भोजन कराने का काम पुलिस कर रही है.

इसके साथ ही थाना प्रभारी की गाड़ी से जरूरतमंदों और भूखों के बीच खाद्य सामग्री भी बांटी जा रही है. इसी क्रम में लालपुर थाने में भी सामुदायिक किचन के दौरान कई भूखे, गरीब लोग भोजन करने पहुंच रहे हैं और उन्हें पुलिसकर्मी भोजन करवा रहे हैं.

लालपुर थाना प्रभारी अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि जरूरतमंदों और भूखों के लिए पुलिसकर्मी लगातार प्रयासरत हैं. उन्हें भोजन मुहैया कराया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- सीएम हेमंत सोरेन ने की जनप्रतिनिधियों से बात, कहा- हम झारखंडवासी मजबूत इरादों वाले हैं

बता दें कि पुलिस लॉकडाउन के दौरान कोरोना सेनानी का अहम किरदार निभा रहे हैं. इसकी कितनी भी तारीफ की जाए कम ही होगी, क्योंकि एक तरफ जहां लॉ एंड ऑर्डर को मेंटेंन करने के लिए पुलिस तत्पर रहती है, वहीं अब विपदा की घड़ी में गरीब, बेसहारा और जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए भी लगातार पुलिस आगे दिख रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.