ETV Bharat / state

रांची में PTG डाकिया योजना के तहत 2 महीने के खाद्यान्न का किया गया वितरण, 8 प्रखंड में 332 लाभुकों को मिला लाभ - corona virus

कोरोना महामारी के दौरान लॉकडाउन के तहत लोगों तक खाद्य सामग्री उपलब्ध हो सके. इसके लिए लगातार जिला प्रशासन प्रयासरत है और इसी के तहत पीटीजी डाकिया योजना के तहत गुरुवार तक जिले के 332 लाभुकों तक राशन पहुंचाया जा चुका है.

Food grains distribution for 2 months under PTG postman scheme
PTG डाकिया योजना के तहत खाद्यान्न का हुआ वितरण
author img

By

Published : Apr 9, 2020, 10:01 PM IST

रांची: राजधानी में आदिम जनजाति समूह तक पीटीजी डाकिया योजना के तहत रांची जिले में 332 लाभुकों को खाद्यान्न का वितरण किया गया है. जिले के आठ प्रखंडों में इन लाभुकों को अप्रैल और मई माह का खाद्यन्न वितरण किया गया.

इसके तहत संबंधित पीटीजी लाभुकों को दो महीने का 70 किलोग्राम खाद्यान्न वितरित किया जा चुका है. पीटीजी डाकिया योजना के तहत प्रखंडवार लाभुकों की संख्या इस प्रकार है.

1. अनगड़ा-68
2. सिल्ली-03
3. बुढ़मू-08
4. खलारी-71
5. बुण्डू-65
6. तमाड़-103
7. चान्हो-11
8. लापुंग-03

रांची: राजधानी में आदिम जनजाति समूह तक पीटीजी डाकिया योजना के तहत रांची जिले में 332 लाभुकों को खाद्यान्न का वितरण किया गया है. जिले के आठ प्रखंडों में इन लाभुकों को अप्रैल और मई माह का खाद्यन्न वितरण किया गया.

इसके तहत संबंधित पीटीजी लाभुकों को दो महीने का 70 किलोग्राम खाद्यान्न वितरित किया जा चुका है. पीटीजी डाकिया योजना के तहत प्रखंडवार लाभुकों की संख्या इस प्रकार है.

1. अनगड़ा-68
2. सिल्ली-03
3. बुढ़मू-08
4. खलारी-71
5. बुण्डू-65
6. तमाड़-103
7. चान्हो-11
8. लापुंग-03

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.