Jharkhand Market Price: झारखंड में महंगाई से नहीं कोई राहत, जानें तमाम खाद्य पदार्थों की लेटेस्ट कीमत - Ranchi News
झारखंड में महंगाई कोई राहत नहीं दे रही है. खास तौर पर खाद्य पदार्थों के दाम बढ़ने से लोग परेशान हैं. हर दिन खाने पीने की चीजों में कमोबेश बढ़ोतरी हो जाती है. आइए जानते हैं आज झारखंड में फल, सब्जी समेत तमाम खाद्य पदार्थों के क्या भाव हैं?
Jharkhand Market Price
By
Published : Jul 14, 2022, 5:04 PM IST
रांची: झारखंड में बढ़ती महंगाई (Inflation in Jharkhand) से लोग त्रस्त हैं. खासतौर पर खाने पीने की चीजों की बेतहाशा बढ़ोतरी हो रही है, जिससे लोगों के मुंह से स्वाद छीन गया है. लोगों के किचन का बजट बिगड़ गया है लेकिन, फल सब्जी समेत खाद्यान्नों के दाम में कोई कमी नहीं आ रही है. आइए जानते हैं झारखंड में महंगाई का क्या हाल है?
रांची: झारखंड में बढ़ती महंगाई (Inflation in Jharkhand) से लोग त्रस्त हैं. खासतौर पर खाने पीने की चीजों की बेतहाशा बढ़ोतरी हो रही है, जिससे लोगों के मुंह से स्वाद छीन गया है. लोगों के किचन का बजट बिगड़ गया है लेकिन, फल सब्जी समेत खाद्यान्नों के दाम में कोई कमी नहीं आ रही है. आइए जानते हैं झारखंड में महंगाई का क्या हाल है?