ETV Bharat / state

रांचीः शहर में बढ़ा मच्छर का प्रकोप, तो निगम ने चलाया फॉगिंग अभियान - City Manager Bijendra Kumar

रांची नगर निगम क्षेत्र में बुधवार को फॉगिंग अभियान शुरू किया गया. सिटी मैनेजर बिजेंद्र कुमार के नेतृत्व में दर्जनों इलाकों में फॉगिंग की गई.

Fogging campaign conducted in Ranchi Municipal Corporation area
निगम ने चलाया फॉगिंग अभियान
author img

By

Published : May 12, 2021, 9:27 PM IST

रांचीः राजधानी रांची में नियमित फॉगिंग नहीं होने से मच्छर का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. रांची नगर निगम क्षेत्र में रहने वाले लोगों की शिकायत पर बुधवार से नगर निगम में फॉगिंग अभियान शुरू किया गया है. अभियान के पहले दिन सिटी मैनेजर बिजेंद्र कुमार के नेतृत्व में विभिन्न इलाकों में फॉगिंग की गई.

यह भी पढ़ेंःआयुक्त से रांची मेयर को निराशा, आशा 'ऑक्सीजन' के लिए जाएंगी कोर्ट

दरअसल नगर आयुक्त मुकेश कुमार के निर्देश पर रांची नगर निगम की ओर से 6 मई से 'चलो करें कोरोना को डाउन', 'रांची बनेगा नंबर वन टाउन' अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत सफाई कार्य के साथ साथ मच्छर जनित बीमारियों से बचाव के लिए लरवीसीडल स्प्रे, थर्मल फॉगिंग और कोल्ड फॉगिंग शुरू की गई है.

दर्जनों इलाकों में की गई फॉगिंग

फॉगिंग अभियान के पहले दिन रातू रोड के किशोरी यादव चौक, कचहरी चौक, शहीद चौक, अल्बर्ट एक्का चौक के साथ साथ महात्मा गांधी मार्ग, सुजाता चौक, राजेंद्र चौक, राजेंद्र चौक से बटन तालाब, कडरू अरगोड़ा चौक, सहजानंद चौक, हरमू रोड, रातू रोड चौक, रातू रोड चौक से मछली घर, बरियातू रोड, रिम्स कैंपस, टुंकी टोला, कोकर चौक से कांटाटोली, कांटाटोली से पुरुलिया रोड, सर्जना चौक और राजभवन आदि इलाकों में फॉगिंग की गई.

रांचीः राजधानी रांची में नियमित फॉगिंग नहीं होने से मच्छर का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. रांची नगर निगम क्षेत्र में रहने वाले लोगों की शिकायत पर बुधवार से नगर निगम में फॉगिंग अभियान शुरू किया गया है. अभियान के पहले दिन सिटी मैनेजर बिजेंद्र कुमार के नेतृत्व में विभिन्न इलाकों में फॉगिंग की गई.

यह भी पढ़ेंःआयुक्त से रांची मेयर को निराशा, आशा 'ऑक्सीजन' के लिए जाएंगी कोर्ट

दरअसल नगर आयुक्त मुकेश कुमार के निर्देश पर रांची नगर निगम की ओर से 6 मई से 'चलो करें कोरोना को डाउन', 'रांची बनेगा नंबर वन टाउन' अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत सफाई कार्य के साथ साथ मच्छर जनित बीमारियों से बचाव के लिए लरवीसीडल स्प्रे, थर्मल फॉगिंग और कोल्ड फॉगिंग शुरू की गई है.

दर्जनों इलाकों में की गई फॉगिंग

फॉगिंग अभियान के पहले दिन रातू रोड के किशोरी यादव चौक, कचहरी चौक, शहीद चौक, अल्बर्ट एक्का चौक के साथ साथ महात्मा गांधी मार्ग, सुजाता चौक, राजेंद्र चौक, राजेंद्र चौक से बटन तालाब, कडरू अरगोड़ा चौक, सहजानंद चौक, हरमू रोड, रातू रोड चौक, रातू रोड चौक से मछली घर, बरियातू रोड, रिम्स कैंपस, टुंकी टोला, कोकर चौक से कांटाटोली, कांटाटोली से पुरुलिया रोड, सर्जना चौक और राजभवन आदि इलाकों में फॉगिंग की गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.