ETV Bharat / state

Jharkhand Weather Update: ट्रेनों की स्पीड पर कोहरे ने लगाई ब्रेक, तीन दिनों तक छाया रहेगा कुहासा और हो सकती है बारिश - रांची न्यूज

झारखंड में मौसम का मिजाज बदल गया है. इससे रविवार की सुबह से घना कोहरा छाया है. इस कोहरे ने ट्रेनों की रफ्तार पर ब्रेक लग दी है. स्थिति यह है कि अधिकतर ट्रेन घंटों की देरी से चल रही है.

speed of trains in Jharkhand
ट्रेनों की स्पीड पर कोहरे ने लगाई ब्रेक
author img

By

Published : Jan 23, 2022, 2:26 PM IST

रांचीः झारखंड में मौसम का मिजाज बदल गया है. मौसम में हुए बदलाव की वजह से पूरा राज्य कोहरे की चादर में लिपटा है. इससे विजिबिलिटी बहुत कम हो गई है, जिससे ट्रेनों की स्पीड पर ब्रेक लग गई है. स्थिति यह है कि कई ट्रेनें घंटों की देरी से रांची स्टेशन पहुंच रही हैं.

यह भी पढ़ेंःRanchi Weather Update: कोहरे की चादर में लिपटी रांची, विजिबिलिटी कम होने से रफ्तार पर असर


झारखंड के कई जिलों में रविवार को हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश भी हुई है. हालांकि पिछले दो-तीन दिनों से मौसम बदला है, जिससे सुबह में घना कोहरा छाया रहता था. इस घने कोहरे की वजह से ट्रेनों का परिचालन प्रभावित है. रांची मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक सिमडेगा, पश्चिमी सिंहभूम, पूर्वी सिंहभूम और सरायकेला जिले को छोड़कर अन्य सभी जिलों में बारिश और ओलावृष्टि हो सकती है. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट भी जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार 26 जनवरी से मौसम साफ होने की संभावना है.

झारखंड के रांची, बोकारो, धनबाद और जसीडीह जैसे बड़े स्टेशनों से होकर चलने वाली सिकंदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस घंटों लेट चल रही है. वहीं, दक्षिण भारत जाने वाली कई ट्रेनें लेटलतीफी का शिकार है. इसके साथ ही रांची से पटना, रांची से हावड़ा और रांची से अन्य जगहों से आने-जाने वाली ट्रेनों घंटों विलंब से चल रही है.

देखें पूरी खबर

कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण लोग यात्रा करने से परहेज कर रहे हैं. यही वजह है कि हटिया और रांची स्टेशन से यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या में लगातार कमी देखी जा रही है. 1 से 9 जनवरी के बीच 2774 यात्रियों ने अपना टिकट रद्द करवाया है, जिससे रांची रेलमंडल को 13 लाख 22 हजार 239 रुपये रिफंड करना पड़ा है. रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि लंबी दूरी की कई ट्रेनें खाली जा रही है. इसमें मुंबई, दिल्ली, बिहार, पश्चिम बंगाल और पुणे आने-जाने वाली ट्रेनें शामिल है. हालांकि, हटिया-यशवंतपुर-बेंगलुरु जाने वाली ट्रेन में यात्रियों की भीड़ है. इन ट्रेन में छात्र और इलाज कराने जाने वाले यात्रियों की संख्या अधिक रहती है.

रांचीः झारखंड में मौसम का मिजाज बदल गया है. मौसम में हुए बदलाव की वजह से पूरा राज्य कोहरे की चादर में लिपटा है. इससे विजिबिलिटी बहुत कम हो गई है, जिससे ट्रेनों की स्पीड पर ब्रेक लग गई है. स्थिति यह है कि कई ट्रेनें घंटों की देरी से रांची स्टेशन पहुंच रही हैं.

यह भी पढ़ेंःRanchi Weather Update: कोहरे की चादर में लिपटी रांची, विजिबिलिटी कम होने से रफ्तार पर असर


झारखंड के कई जिलों में रविवार को हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश भी हुई है. हालांकि पिछले दो-तीन दिनों से मौसम बदला है, जिससे सुबह में घना कोहरा छाया रहता था. इस घने कोहरे की वजह से ट्रेनों का परिचालन प्रभावित है. रांची मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक सिमडेगा, पश्चिमी सिंहभूम, पूर्वी सिंहभूम और सरायकेला जिले को छोड़कर अन्य सभी जिलों में बारिश और ओलावृष्टि हो सकती है. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट भी जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार 26 जनवरी से मौसम साफ होने की संभावना है.

झारखंड के रांची, बोकारो, धनबाद और जसीडीह जैसे बड़े स्टेशनों से होकर चलने वाली सिकंदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस घंटों लेट चल रही है. वहीं, दक्षिण भारत जाने वाली कई ट्रेनें लेटलतीफी का शिकार है. इसके साथ ही रांची से पटना, रांची से हावड़ा और रांची से अन्य जगहों से आने-जाने वाली ट्रेनों घंटों विलंब से चल रही है.

देखें पूरी खबर

कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण लोग यात्रा करने से परहेज कर रहे हैं. यही वजह है कि हटिया और रांची स्टेशन से यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या में लगातार कमी देखी जा रही है. 1 से 9 जनवरी के बीच 2774 यात्रियों ने अपना टिकट रद्द करवाया है, जिससे रांची रेलमंडल को 13 लाख 22 हजार 239 रुपये रिफंड करना पड़ा है. रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि लंबी दूरी की कई ट्रेनें खाली जा रही है. इसमें मुंबई, दिल्ली, बिहार, पश्चिम बंगाल और पुणे आने-जाने वाली ट्रेनें शामिल है. हालांकि, हटिया-यशवंतपुर-बेंगलुरु जाने वाली ट्रेन में यात्रियों की भीड़ है. इन ट्रेन में छात्र और इलाज कराने जाने वाले यात्रियों की संख्या अधिक रहती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.