रांची: राजधानी के कांटाटोली में फ्लाईओवर निर्माण के दौरान जाम की समस्या से निजात पाने के लिए यातायात पुलिस ने कवायद शुरू कर दी है. लोगों को सुगम ट्रैफिक व्यवस्था मुहैया कराई जा सके. इसे लेकर ट्रैफिक एसपी प्लानिंग में जुट गए हैं.
ट्रैफिक एसपी ने मेन रोड पहुंचने वाली बसों से संबंधित स्कूलों की छुट्टियों के समय में बदलाव का प्रस्ताव तैयार किया है. इसके बाद राजधानी के आठ बड़े निजी स्कूलों के प्राचार्यों के साथ बैठक की गई. बैठक के दौरान एसपी ने प्रबंधकों से स्कूल के समय में बदलाव करने को कहा. ताकि जाम में स्कूली बच्चे न फंसे.
छुट्टी के समय में रखे गैप
प्राचार्यों के साथ बैठक में ट्रैफिक एसपी ने कहा कि फ्लाइओवर निर्माण का काम शुरू होने के बाद कांटाटोली चौक पर वाहनों का परिचालन बंद कर दिया जाएगा. शहर में स्कूली बसों के कारण सबसे अधिक जाम की समस्या होती है. इसमें सुझाव दिया गया है कि एक रूट के स्थित दो स्कूल छुट्टी में घंटे डेढ़ घंटा का अंतर रखें. इससे बस का लोड सड़कों पर कम होगा. बच्चों के साथ आम राहगीर को भी जाम से मुक्ति मिलेगी.
स्कूल प्रबंधकों ने सुझाव माना
छुट्टी में गैप को लेकर एसपी के सुझाव पर स्कूल प्रबंधकों ने अपनी सहमति जतायी है. लेकिन इसके पालन के लिए समय मांगा है. प्रबंधकों ने बताया कि वे लोग आपसी तालमेल से छुट्टी की टाईमिंग तय करेंगे. इसके बाद फाइनल रिपोर्ट सौंपा जाएगा.
ये भी पढे़ें-SBI की 'सर्जिकल स्ट्राइक', YONO करेगा साइबर अपराधियों के मंसूबों को नाकाम
प्रमुख स्कूलों के साथ बैठक करेंगे एसपी
ट्रैफिक एसपी ने बताया कि फ्लाईओवर निर्माण के दौरान सुगम यातायात व्यवस्था को लेकर आने वाले दिनों में सीबीएसई सहित सभी प्रमुख स्कूलों के साथ बैठक की जाएगी. बैठक के बाद आम सहमती से इसपर फैसला लिया जाएगा. राजधानी में 81 स्कूल संचालित हो रहे है. जिनमें से अधिकतर स्कूलों में एक ही समय 1 से 2 बजे के बीच छुट्टी होती है.
परिचालन होगा बंद
फ्लाइओवर निर्माण को लेकर 15 अप्रैल से कांटाटोली चौक की ओर जाने वाले वाहनों का परिचालन बंद कर दिया जायेगा. बंद होने की योजना 15 मार्च को बनी थी. लेकिन ये तारीख टल गई है.