ETV Bharat / state

कोविड जांच के नाम पर राष्ट्रीय राजमार्ग पर हो रही अवैध वसूली, हो कार्रवाई: FJCCI

धनबाद के माईथन थाना क्षेत्र में एनएच पर स्थानीय लोगों की ओर से अवैध वसूली की जा रही है. इसे लेकर एफजेसीसीआई ने सीएम हेमंत और झारखंड पुलिस को ट्वीट किया है. एफजेसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष पवन शर्मा अपने परिवार के साथ कोलकाता से रांची आ रहे थे. जिस दौरान उनकी गाड़ी को रोककर उन्हें परेशान किया गया.

fjcci-tweeted-to-cm-on-illegal-recovery-on-road-in-dhanbad-in-ranchi
राष्ट्रीय राजमार्ग पर अवैध वसूली
author img

By

Published : Sep 24, 2020, 8:51 PM IST

रांची: कोविड जांच के नाम पर धनबाद के मैथन थाना क्षेत्र में एनएच पर स्थानीय लोगों की ओर से की जा रही अवैध वसूली की सूचना पर गुरुवार को फेडरेशन ऑफ झारखंड चैंबर ऑफ काॅमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने नाराजगी जताई है. उन्होंने ट्वीट कर मामले की जानकारी मुख्यमंत्री और झारखंड पुलिस को दी है.

एफजेसीसीआई ने ट्वीट कर कहा है कि मैथन थाना के पास एनएच पर पुलिस के संरक्षण में आने-जाने वाले वाहनों को रोककर स्थानीय लोगों के ओर से अवैध वसूली की जा रही है, वहां पर स्थानीय पुलिस पदाधिकारी बैरियर लगाकर बैठे हैं. यह उनके साथ भी किया जा रहा है, जिनके पास कोविड की जांच रिपोर्ट नेगेटिव और आवागमन के लिए जिला प्रशासन के ओर से निर्गत वैध पास उपलब्ध है. गाडियों को रोककर लोगों से जबरदस्ती टेस्ट कराने का दबाव बनाया जा रहा है, नहीं तो अवैध रकम की मांग की जा रही है.

इसे भी पढे़ं:- रांची: DGP एमवी राव ने की बैठक, साइबर अपराधियों पर नकेल कसने की रणनीति पर विस्तृत चर्चा


एफजेसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष पवन शर्मा अपने परिवार के साथ कोलकाता से रांची आ रहे थे. जिस दौरान उनकी गाड़ी को रोककर उन्हें परेशान किया गया. मौके पर पुलिस अधिकारी सुनिल लकड़ा और अन्य पुलिस पदाधिकारी भी मौजूद थे. चैंबर अध्यक्ष कुणाल अजमानी ने कहा कि एनएच पर लोगों को कोविड जांच के नाम पर अनावश्यक परेशान करना उचित नहीं है, ऐसी घटना पुलिस अधिकारियों की उपस्थिति में हो रही है. उन्होंने कहा कि झारखंड पुलिस को मामले की जांच कर त्वरित कारवाई करनी चाहिए, ताकि भविष्य में ऐसी घटना से कोई और पीड़ित न हो सके.

रांची: कोविड जांच के नाम पर धनबाद के मैथन थाना क्षेत्र में एनएच पर स्थानीय लोगों की ओर से की जा रही अवैध वसूली की सूचना पर गुरुवार को फेडरेशन ऑफ झारखंड चैंबर ऑफ काॅमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने नाराजगी जताई है. उन्होंने ट्वीट कर मामले की जानकारी मुख्यमंत्री और झारखंड पुलिस को दी है.

एफजेसीसीआई ने ट्वीट कर कहा है कि मैथन थाना के पास एनएच पर पुलिस के संरक्षण में आने-जाने वाले वाहनों को रोककर स्थानीय लोगों के ओर से अवैध वसूली की जा रही है, वहां पर स्थानीय पुलिस पदाधिकारी बैरियर लगाकर बैठे हैं. यह उनके साथ भी किया जा रहा है, जिनके पास कोविड की जांच रिपोर्ट नेगेटिव और आवागमन के लिए जिला प्रशासन के ओर से निर्गत वैध पास उपलब्ध है. गाडियों को रोककर लोगों से जबरदस्ती टेस्ट कराने का दबाव बनाया जा रहा है, नहीं तो अवैध रकम की मांग की जा रही है.

इसे भी पढे़ं:- रांची: DGP एमवी राव ने की बैठक, साइबर अपराधियों पर नकेल कसने की रणनीति पर विस्तृत चर्चा


एफजेसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष पवन शर्मा अपने परिवार के साथ कोलकाता से रांची आ रहे थे. जिस दौरान उनकी गाड़ी को रोककर उन्हें परेशान किया गया. मौके पर पुलिस अधिकारी सुनिल लकड़ा और अन्य पुलिस पदाधिकारी भी मौजूद थे. चैंबर अध्यक्ष कुणाल अजमानी ने कहा कि एनएच पर लोगों को कोविड जांच के नाम पर अनावश्यक परेशान करना उचित नहीं है, ऐसी घटना पुलिस अधिकारियों की उपस्थिति में हो रही है. उन्होंने कहा कि झारखंड पुलिस को मामले की जांच कर त्वरित कारवाई करनी चाहिए, ताकि भविष्य में ऐसी घटना से कोई और पीड़ित न हो सके.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.