रांची: फेडरेशन ऑफ झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के कार्यकारिणी समिति की बैठक चैंबर भवन में हुई. FJCCI के अध्यक्ष धीरज तनेजा की अध्यक्षता में हुई बैठक में इलेक्ट्रिसिटी ड्यूटी की दरों में 10 से 17 गुना की असामान्य वृद्धि को अव्यवहारिक बताया गया. साथ ही FJCCI के सदस्यों ने कहा कि वर्तमान में विद्युत शुल्क में किसी प्रकार की बढ़ोतरी नहीं की जानी चाहिए. इसी के साथ व्यवसायियों ने सरकार से झारखंड में पेट्रोल-डीजल पर वैट कम करने की मांग की.
ये भी पढ़ें-बिहार, झारखंड व उत्तर प्रदेश देश के सबसे गरीब राज्य : नीति आयोग
बैठक के दौरान व्यवसायियों ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से पेट्रोल/डीजल पर एक्साइज ड्यूटी घटाने के बाद कई दूसरे राज्यों ने ईंधन पर वैट कम कर दिया है. लेकिन झारखंड सरकार ने इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया है. व्यापारियों ने झारखंड सरकार से इस पर राहत देने की मांग की है. बैठक के दौरान मुख्य कारखाना निरीक्षक के निर्देशों के बाद भी रिन्युअल के लिए लंबित पुराने फैक्ट्री लाइसेंस के आवेदनों पर समुचित कार्रवाई नहीं होने की समस्या उठी.
FJCCI अध्यक्ष धीरज तनेजा ने बैठक में कहा कि पूर्व में हुई बैठक में मुख्य कारखाना निरीक्षक ने यह व्यवस्था दी थी कि फैक्ट्री लाइसेंस के ऑटो रिन्युअल सिर्फ विहित शुल्क के आधार पर किया जाएगा. इसे वार्षिक विवरणी के साथ कंडीशनल नहीं बनाया जाएगा.इस निर्देश का अनुपालन पुराने लंबित आवेदनों पर नहीं किए जाने की सूचनाएं मिल रहीं हैं, जिसपर विभाग को तत्काल संज्ञान लेने की आवश्यकता है. बैठक के दौरान अपर बाजार की यातायात और पार्किंग व्यवस्था पर भी चर्चा हुई.
चैंबर महासचिव राहुल मारू ने बताया कि अपर बाजार की यातायात/पार्किंग और कानून व्यवस्था को सुचारू बनाये रखने के उद्देश्य से फेडरेशन अपने सदस्यों के सहयोग से ट्राफिक पुलिस को दी गई दो मोटरसाइकल का संचालन एसएसपी व सिटी एसपी की उपस्थिति में करा दिया गया है.
कपड़े पर जीएसटी वृद्धि वापस लेने की मांग
कपड़े और परिधान सामग्री पर जनवरी 2022 से जीएसटी में प्रस्तावित की गई बढ़ोतरी पर भी सदस्यों ने आपत्ति जताई और कहा कि जीएसटी परिषद के इस निर्णय से देश के पूरे वस्त्र उद्योग पर गहरा असर पड़ने की आशंका है. व्यवसायियों ने कहा कि इससे धागे महंगे होंगे, लिहाजा तैयार कपड़े भी महंगे होंगे और बाजार में महंगाई के कारण ड्रेस की मांग में गिरावट आएगी. व्यवसायियों ने जीएसटी परिषद से इस पर पुनर्विचार की मांग करनी चाहिए.
दुबई एक्सपो में लेंगे हिस्सा
बैठक में चैंबर की ओर से अतिरिक्त 17 उप समितियों का भी गठन किया गया. चैंबर अध्यक्ष ने बताया कि चैंबर आपके द्वार की परिकल्पना के अनुरूप चैंबर द्वारा दिसंबर से पूरे राज्य में क्रमवार चैंबर ऑन व्हील कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. इस दौरान विभिन्न जिलों में निष्क्रिय पड़े जिला चैंबर ऑफ कॉमर्स को सक्रिय करने का प्रयास किया जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि जनवरी के अंतिम सप्ताह में दुबई एक्सपो में भी फेडरेशन हिस्सा लेगा.
ये मौजूद रहे
बैठक में चैंबर अध्यक्ष धीरज तनेजा, उपाध्यक्ष राहुल साबू, दीनदयाल बरनवाल, महासचिव राहुल मारू, सह सचिव रोहित अग्रवाल, कोषाध्यक्ष मनीष सर्राफ, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष जितेंद्र प्रसाद, गोपालकृष्ण शर्मा, अमित महेष्वरी, कार्यकारिणी सदस्य आदित्य मल्होत्रा, अमित शर्मा, अनिस बुधिया, डॉ. अभिषेक रामाधीन, किषोर मंत्री, मुकेश अग्रवाल, नवजोत अलंग, परेश गट्टानी, प्रवीण लोहिया, राम बांगड, सोनी मेहता, सुमित जैन, वरूण जालान, उप समिति चेयरमेन अमित किषोर, प्रमोद चौधरी, राजीव सहाय, प्रमोद सारस्वत, विकास सिन्हा, आनंद जालान, एनके टिकमानी, अंकुर अनिल, किषन अग्रवाल, प्रमोद श्रीवास्तव, मुकेष कुमार, आरके चौधरी के अलावा गुमला चैंबर ऑफ कॉमर्स एवं रामगढ चैंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित थे.