रांची: हाल ही में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की ओर से राज्य के स्वच्छ स्कूलों को सम्मानित किया गया था. स्वच्छता के मामले में सूबे के कई स्कूल बेहतर श्रेणी में है और अब ऐसे स्कूलों को चिन्हित कर राज्य सरकार ने फाइव स्टार दिलाने को लेकर योजना बनाई है.
5 हजार स्कूलों दिलाया जाएगा फाइव स्टार का दर्जा
शिक्षा विभाग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, राज्य के लगभग 5 हजार स्कूलों को अगले साल फाइव स्टार का दर्जा दिलाया जाएगा. इसे लेकर विभागीय स्तर पर भी तैयारियां शुरू कर दी गई है. वहीं, अपने परिसर को स्वच्छ रखने वाले वैसे विद्यालयों को भी चिन्हित किया जा रहा है. करीब 6,800 स्कूलों को सरकार की ओर से 4 स्टार का दर्जा देने को लेकर भी योजना बनाई जा रही है. तमाम स्कूल प्रबंधकों को और विभिन्न जिला शिक्षा पदाधिकारियों को विभाग की ओर से निर्देश जारी किया गया है कि वह अगले साल अपने स्कूलों में संसाधन बढ़ाने और उसे बेहतर करने के लिए सरकार को अपना रिपोर्ट दें. उसी के आधार पर स्कूलों को वन स्टार से 5 स्टार तक के कैटेगरी में आवेदन करवाएं.
ये भी पढ़ें-राजस्थान- कोविड केयर सेंटर पहुंची बारात, पीपीई किट में लिए सात फेरे
पठन-पाठन का माहौल बेहतर करने की तैयारी
आवेदन के तहत ऐसे स्कूलों का जायजा लिया जाएगा और उन्हें फाइव स्टार का दर्जा देने को लेकर कार्य योजना बनाई जाएगी. इस साल 918 फाइव स्टार के लिए और लगभग 6 हजार स्कूलों को 4 स्टार के लिए आवेदन भरवाया गया था. इस बार 119 स्कूलों का चयन स्वच्छ स्कूल के तहत किया गया था और उन्हें सम्मानित भी किया जा चुका है. सरकार इस दिशा में बेहतर करने की कोशिश कर रही है, साथ ही लक्ष्य भी बढ़ाया गया है, ताकि आने वाले समय में राज्य के स्कूलों को स्वच्छ बनाया जा सके और विद्यार्थियों को एक बेहतर माहौल पठन-पाठन के लिए मिल सके.